हालात

बिहार: कोरोना की रफ्तार थमने के बाद शिक्षण संस्थानों को खोलने की तैयारी में जुटी राज्य सरकार

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आने के अनलॉक की प्रक्रिया जारी है। छह जुलाई को अनलॉक 3 समाप्त होने के पहले प्रतिबंधों में और ढील देने को लेकर आपदा प्रबंधन समूह की बैठक होगी, जिसमें शिक्षण संस्थानों के खोलने पर भी विचार किया जा सकता है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

बिहार में कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार थमने के बाद सरकार अब शिक्षण संस्थनों को खोलने पर विचार कर रही है। इसके लिए सरकार द्वारा एक कार्ययेाजना बनाई जा रही है। हालांकि, इतना तय माना जा रहा है कि सरकार चरणवार तरीके से शिक्षण संस्थानों को खोलेगी। बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी का कहना है कि छह जुलाई के बाद स्थिति की समीक्षा कर शैक्षणिक संस्थान चरणबद्घ तरीके से खोले जाएंगे।

Published: undefined

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आने के अनलॉक की प्रक्रिया जारी है। छह जुलाई को अनलॉक 3 समाप्त होने के पहले प्रतिबंधों में और ढील देने को लेकर आपदा प्रबंधन समूह की बैठक होगी, जिसमें शिक्षण संस्थानों के खोलने पर भी विचार किया जा सकता है।

इधर, सूत्रों का कहना है कि शिक्षण संस्थान चरणवार खोले जाएंगे। कहा जा रहा है कि कोरोना संक्रमण में सुधार की फिलहाल जो स्थिति बनी हुई है, उसमें अगर और सुधार होता है तो पहले विश्वविद्यालय, कॉलेज सहित अन्य उच्च शैक्षणिक संस्थान खोले जाएंगे। उसके बाद दूसरे चरण में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्तर के स्कूल खुलेंगे। इन दोनों के खोले जाने और स्थिति सामान्य रहने के बाद ही तीसरे चरण में प्राथमिक और मध्य विद्यालय खोले जाएंगे।

राज्य सरकार चाहती है कि इस दौर में भी छात्रों का शैक्षणिक गतिविधियों का अंतराल जितना कम हो सके।

उल्लेखनीय है कि राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। राज्य में भर में रविवार को 185 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई थी। राज्य के 38 जिलों में से सिर्फ सात में 10 से अधिक कोरोना संक्रमित मिले थे। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या गिरकर 2,141 तक पहुंच गई है। राज्य का रिकवरी रेट में लगार सुधार हो रहा है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined