हालात

बिहार विधानसभा चुनाव: BJP उम्मीदवार को प्रचार करना पड़ा महंगा! एक गांव के लोगों ने घुसने से रोका, पूछे कई सवाल

बीजेपी उम्मीदवार जब लोगों के सवाल बचने की कोशिश की तो लोगों ने गांव में जाने नहीं दिया। विरोध करने वाले युवकों ने पूछा कि आप यहां से विधायक जीत कर गए उसके बाद कितनी बार गांव में आए हैं?

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान सियासी उठापटक जारी है। इस बीच बीजेपी बीजेपी उम्मीदवार को विरोध का सामना करना पड़ा है। दरअसरल भभुआ विधानसभा क्षेत्र के कटरा गांव में बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व विधायक भरत बिंद के प्रचार के दौरान हंगामा हो गया। भरत बिंद का रास्ता कुछ युवकों ने रोक लिया और विकास को लेकर सवाल जवाब करने लगे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Published: undefined

वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बीजेपी उम्मीदवार जब लोगों के सवाल बचने की कोशिश की तो लोगों ने गांव में जाने नहीं दिया। विरोध करने वाले युवकों ने पूछा कि आप यहां से विधायक जीत कर गए उसके बाद कितनी बार गांव में आए हैं?

Published: undefined

युवक के सवाल पर भरत बिंद ने कहा कि विधायक बनने के बाद 10 बार से अधिक इस गांव में आए हैं। इस बात को युवकों ने गलत बताया और मानने के लिए तैयार नहीं हुए। गांव वालों ने कहा कि आप झूठ बोल रहे हैं हम लोग गांव में ही रहते हैं। आप नहीं आए।

हालांकि भरत बिंद ने कहा कि उन्होंने इन सब बातों को नजरअंदाज करते हुए गांव में अपना प्रचार अभियान जारी रखा।

Published: undefined