बिहार में सत्ता पक्ष जहां लगातार विकास का दावा कर रही है, वहीं कांग्रेस सत्ता पक्ष से लगातार विकास को लेकर सवाल पूछ रही है। कांग्रेस पिछले तीन दिनों से सत्ता पक्ष को घेरने के लिए प्रेस वार्ता कर प्रत्येक दिन '20 साल-20 सवाल' के तहत सवाल कर रही है। इस बीच, पटना साहिब में विकास के दावे की कलई खोलते पोस्टर भी लगाए गए हैं।
Published: undefined
दरअसल, बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल अपनी-अपनी चुनावी रणनीति के साथ आगे बढ़ रहे हैं। इस चुनाव में कांग्रेस ने अपनी खोई जमीन तलाश करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है। इस बीच कांग्रेस के नेता प्रतिदिन 20 साल, 20 सवाल कर रहे हैं। इसकी शुरुआत कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने चार अक्टूबर से की।
इसके तहत कांग्रेस के अभय दुबे और राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा, बीजेपी और जेडीयू से सवाल पूछ चुके हैं। इसके तहत आधारभूत संरचना, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी और रोजगार को मुद्दा बनाया गया है।
Published: undefined
इधर, बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही राज्य की सियासत में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। पटना साहिब में भी इसी तरह के पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें बिहार विधानसभा के स्पीकर और विधायक नंदकिशोर यादव से सवाल पूछे जा रहे हैं।
इस पोस्टर में निवेदक के तौर पर 'क्षेत्र में जनता' लिखा हुआ है। पटना साहिब में लगाए गए पोस्टरों में नंदकिशोर यादव के 30 साल के जनप्रतिनिधित्व पर सवाल उठाए गए हैं। पोस्टर में लिखा है, "7 बार के विधायक से 7 सवाल। पूरे हुए 30 साल, फिर भी क्यों सिटी बदहाल?"
Published: undefined
इसके अलावा भी कई तरह के सवाल किए जा रहे हैं। जनता द्वारा लगाए गए इन पोस्टरों ने क्षेत्र में राजनीतिक हलचल तेज कर दी है। लोग सत्ता पक्ष के विकास के दावों पर सवाल उठा रहे हैं।
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान 6 नवंबर को और दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को वोटिंग होगा। वहीं, चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। चुनाव को लेकर आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined