हालात

बिहार विधानसभा चुनाव: 'हम' ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, जानें 6 उम्मीदवारों के नाम और सीट?

हम' द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार, जहां पार्टी ने इमामगंज से दीपा कुमारी को उम्मीदवार बनाया, तो वहीं टिकारी से अनिल कुमार, बाराचट्टी से ज्योति देवी और अतरी से रोमित कुमार को टिकट मिला।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए में प्रमुख सहयोगी पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) ने मंगलवार को छह प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी। पार्टी ने बाराचट्टी से ज्योति देवी को प्रत्याशी बनाया है।

Published: undefined

हम' द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार, जहां पार्टी ने इमामगंज से दीपा कुमारी को उम्मीदवार बनाया, तो वहीं टिकारी से अनिल कुमार, बाराचट्टी से ज्योति देवी और अतरी से रोमित कुमार को टिकट मिला। इसके अलावा 'हम' ने सिकंदरा से प्रफुल्ल कुमार मांझी और कुटुंबा से ललन राम को चुनावी मैदान में उतारने का फैसला लिया है।

Published: undefined

पार्टी प्रमुख जीतन राम मांझी ने प्रत्याशियों को सिंबल भी देना शुरू कर दिया। एनडीए में सीट बंटवारे में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के हिस्से 6 सीटें ही आई हैं। इससे पहले एनडीए में शामिल भाजपा ने भी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है।

Published: undefined

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए ने रविवार को सीट बंटवारे की घोषणा कर दी थी। इस बंटवारे के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड और भारतीय जनता पार्टी 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) को 29 सीटें मिली हैं। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) और राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा को छह-छह सीटें मिली हैं।

Published: undefined

बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा। मतगणना 14 नवंबर को होगी। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा और जनता दल (यूनाइटेड) (जेडीयू) के नेतृत्व वाले एनडीए और राष्ट्रीय जनता दल के तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले महागठबंधन के बीच माना जा रहा है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined