हालात

बिहार: चमकी बुखार से बच्चों की मौत का सिलसिला जारी, लोगों को फूटा गुस्सा, सीएम नीतीश का मांगा इस्तीफा

बिहार में चमकी बुखार से बच्चों की मौत को लेकर लोगो में काफी गुस्सा है। लोगो ने सोशल मीडिया पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई नेताओं पर जमकर हमला बोला है। यहां तक कि कुछ यूजर्स ने उनके इस्तीफे भी मांगे हैं।

फोटो: सोशल मीडिया ृ
फोटो: सोशल मीडिया ृ 

बिहार में चमकी बुखार से मरने वाले बच्चों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। चमकी बुखार से बच्चों की मौत की संख्या 135 पहुंच गई है। वहीं सिर्फ मुजफ्फरपुर में ही 117 बच्चों की मौत हो चुकी है। लेकिन इस पूरे मामले में नीतीश सरकार खामोश है।

Published: 20 Jun 2019, 11:58 AM IST

बच्चों की मौत को लेकर लोगो में काफी गुस्सा है। लोगो ने सोशल मीडिया पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई नेताओं पर जमकर हमला बोला है। यहां तक कि कुछ यूजर्स ने उनके इस्तीफे भी मांगे हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “नीतीश कुमार, एक हृदयहीन व्यक्ति, एक भयानक मित्र, विश्वासघाती सहयोगी और घटिया मुख्यमंत्री।”

Published: 20 Jun 2019, 11:58 AM IST

एक अन्य यूजर ने आरोप लगाया, “बिहार में स्वास्थ्य एवं शिक्षा की बुरी स्थिति। मुख्यमंत्री के पास इफ्तार पार्टी में जाने के लिए समय है, लेकिन अस्पताल जाने में उन्हें 17 दिन लग गए। अस्पतालों में पेयजल नहीं है। इस अनजानी बीमारी पर अभी तक कोई शोध नहीं हुआ है। अस्पतालों में बेड नहीं हैं। बच्चे पिछले 10 साल से मर रहे हैं।”

Published: 20 Jun 2019, 11:58 AM IST

गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने मंगलवार को मुजफ्फरपुर का दौरा किया था और इसके बाद सरकार ने जिन ब्लॉकों और गांवों में सबसे ज्यादा मौतें हुईं हैं, उनमें प्रभावित परिवारों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति और उनके जीवन-यापन की परिस्थितियों का अध्ययन करने के लिए एक सर्वेक्षण शुरू किया था। हालांकि मुजफ्फरपुर में नीतीश कुमार के दौरे के खिलाफ सैकड़ों नाराज लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था।

Published: 20 Jun 2019, 11:58 AM IST

एक अन्य यूजर ने लिखा, “बेशर्म नीतीश कुमार और सुशील मोदी (बिहार के उप मुख्यमंत्री)। उपयुक्त स्वास्थ्य सुविधाओं और दवाइयों के अभाव में बच्चे मर रहे हैं और बिहार सरकार के अधिकारियों के पास पार्टी करने के लिए समय है। बच्चों की मौत पर नीतीश कुमार इतने संवेदनहीन कैसे हैं। केंद्र सरकार मूक दर्शक कैसे बनी हुई है।”

Published: 20 Jun 2019, 11:58 AM IST

इससे पहले, सोमवार को विपक्ष के नेताओं ने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का इस्तीफा मांगा था। मंगल पांडे ने बुधवार को मुजफ्फरपुर में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन के साथ आयोजित संवाददाता सम्मेलन में भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच का स्कोर पूछते हुए दिखाई दिए थे।

Published: 20 Jun 2019, 11:58 AM IST

यूजर्स ने बिहार में मौतों के लिए हर्षवर्धन को भी निशाने पर ले लिया। उन्होंने उनके 2014 में किए वादों की याद दिला दी। उन्होंने वादा किया था कि एसके मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में 100 बेड वाले पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट का निर्माण किया जाएगा।

Published: 20 Jun 2019, 11:58 AM IST

नाराज एक यूजर ने कहा, “नीतीश, सुशील मोदी और हर्षवर्धन की तिकड़ी को इस्तीफा देकर हमेशा के लिए राजनीति छोड़ देनी चाहिए।”

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Published: 20 Jun 2019, 11:58 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 20 Jun 2019, 11:58 AM IST