बिहार के दरभंगा तरौनी गांव में राम विवाह की झांकी निकालने के दौरान दो गुटों में झड़प के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एसडीएम विकास कुमार ने बताया कि किसी बात को लेकर दो समुदायों के बीच कहासुनी हुई और फिर मामला बिगड़ गया। समय रहते स्थिति पर काबू पा लिया गया। सीसीटीवी फुटेज की जांच कर दोषियों की पहचान की जाएगी और उन्हें कड़ी सजा दी जाएगी। घटना क्यों हुई, इसका पता जांच के बाद चलेगा। फिलहाल स्थिति सामान्य है।
Published: undefined
दरभंगा के SSP जगुनाथ रेड्डी ने कहा, "राम जानकी विवाह के लिए बिना अनुमति के जुलूस निकाला गया, बिना SHO को सूचित किए। जब जुलूस वाजिदपुर मस्जिद के पास पहुंचा तो दो समूहों के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद पथराव शुरू हो गया। SHO और अन्य पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। हम CCTV के आधार पर लोगों की पहचान कर रहे हैं। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। अभी तक स्थिति शांतिपूर्ण है। हम जांच कर रहे हैं। लोगों के बयान लिए जा रहे हैं।"
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined