हालात

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम बोले- हम गुंडाराज और SIR पर चर्चा चाहते हैं, लेकिन नीतीश सरकार सुन नहीं रही है

बिहार में एसआरआई के मुद्दे को लेकर विपक्ष ने संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में चर्चा की मांग की, इस दौरान विपक्ष ने सदन में हंगामा भी किया, जिसके बाद स्पीकर ने दोनों सदनों की कार्यवाही को कल तक के लिए स्थगित कर दिया

फोटो: INC
फोटो: INC 

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने बिहार में जारी SIR के मुद्दे पर कहा, "यह लोकतंत्र का काला अध्याय है। हमारे दो मुद्दे बिल्कुल साफ़ हैं, हम लगातार SIR के मुद्दे पर लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन सरकार सुन नहीं रही है, हम गुंडाराज और SIR पर चर्चा चाहते हैं, हम इसके लिए स्पीकर के पास भी गए लेकिन उन्होंने कोई आश्वासन नहीं दिया। हम कल भी उनसे इस पर विचार करने का अनुरोध करेंगे... हमारी लड़ाई लोकसभा और विधानसभा दोनों में जारी रहेगी।"

Published: undefined

बिहार में विपक्षी दलों के विधायक राज्य में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के विरोध में मंगलवार को काले कपड़े पहनकर विधानसभा पहुंचे और इस मुद्दे पर सदन में हंगामा किया। उन्होंने मतदाता सूची के जारी विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर चर्चा की मांग की।

Published: undefined

गौरतलब है कि सोमवार को मानसून सत्र के पहले दिन विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने अध्यक्ष से मुलाकात कर बताया था कि एसआईआर पर चर्चा अपेक्षित है, जिसका विपक्षी दलों का ‘इंडिया’ गठबंधन विरोध कर रहा है और इस मुद्दे पर चर्चा में ‘‘किसी भी तरह की कोताही’’ बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण केवल बिहार में किया जा रहा है जिसका विपक्षी दलों का ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) विरोध कर रहा है। बिहार में कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined