हालात

बिहारः युवाओं के रोजगार के लिए सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस, 12 जून को सभी 38 जिलों में प्रदर्शन

राजेश कुमार ने कहा कि केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार ने बिहार की स्थिति बद से बदतर कर दी है। राज्य के सरकारी कार्यालयों में पांच लाख से अधिक पद रिक्त हैं, इसके बावजूद कोई नियमित बहाली नहीं की जा रही। लाखों शिक्षित युवा डिग्री लेकर बेरोजगार बैठे हैं।

बिहारः युवाओं के रोजगार के लिए सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस, 12 जून को सभी 38 जिलों में प्रदर्शन
बिहारः युवाओं के रोजगार के लिए सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस, 12 जून को सभी 38 जिलों में प्रदर्शन फोटोः IANS

बिहार कांग्रेस युवाओं के रोजगार के मुद्दे पर सड़कों पर उतरने जा रही है। बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश कुमार ने सोमवार को नीतीश कुमार सरकार पर युवाओं के भविष्य और सपनों की हत्या करने का आरोप लगाते हुए ऐलान किया कि रोजगार सहित अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता 12 जून को सभी 38 जिलों के रोजगार कार्यालयों पर विशाल प्रदर्शन करेंगे।

Published: undefined

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा, "बिहार की नीतीश सरकार युवाओं के भविष्य और सपनों की हत्या कर रही है। पक्की नौकरी, सुरक्षित रोजगार और जनसुविधा देने में विफल बिहार सरकार को अब जनाक्रोश का सामना करना होगा। इसी के तहत कांग्रेस पार्टी ने घोषणा की है कि बिहार के 38 जिलों में जिला रोजगार केंद्रों पर व्यापक प्रदर्शन किया जाएगा।"

Published: undefined

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा, "केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार ने बिहार की स्थिति बद से बदतर कर दी है। राज्य के सरकारी कार्यालयों में पांच लाख से अधिक पद रिक्त हैं, इसके बावजूद कोई नियमित बहाली नहीं की जा रही। लाखों शिक्षित युवा डिग्री लेकर बेरोजगार बैठे हैं। रोजगार पंजीकरण का कोई मूल्य नहीं है, जब भर्ती ही नहीं हो रही।"

Published: undefined

राजेश राम ने सरकार से सवाल करते हुए कहा, "जब सरकार युवाओं को अवसर नहीं दे पा रही है, तो रोजगार कार्यालय क्यों चल रहे हैं? बिहार में हर प्रतियोगी परीक्षा का पर्चा लीक होना आम है और सरकार कार्रवाई के नाम पर सिर्फ दिखावा करती है। हर साल करीब चार करोड़ बिहारी युवा काम की तलाश में दूसरे राज्यों में पलायन करने को मजबूर हैं, क्योंकि यह सरकार बहरी बनकर बैठी है। राज्य के 4.5 लाख होम गार्ड और संविदा शिक्षक भी सरकार की उदासीनता से परेशान हैं।" कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने इस प्रदेशव्यापी प्रदर्शन में समस्त प्रतियोगी और बेरोजगार युवाओं से भी शामिल होने की अपील की है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined