
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज 18 जिलों की 121 सीटों पर वोटिंग हो रही है। इसके मद्देनजर सुरक्षा कड़ी की गई है, हर बूथ पर सशस्त्र बलों की तैनाती और वेबकास्टिंग व्यवस्था है। बिहार के पहले चरण में मिथिलांचल, कोसी, मुंगेर डिवीजन और भोजपुर बेल्ट की 121 सीटों पर चुनाव है।
इस फेज के कुल 1314 उम्मीदवारों में 122 महिला प्रत्याशी मैदान में हैं। आरजेडी सबसे ज्यादा सीटों पर चुनाव मैदान में है तो जेडीयू अपने कोटे की आधे से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
पहले चरण में वर्तमान सरकार के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, RJD नेता तेजस्वी यादव, उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव, बाहुबली अनंत सिंह समेत कई दिग्गज चुनावी मैदान में हैं।
Published: 06 Nov 2025, 6:29 AM IST
बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 18 जिलों की 121 सीटों पर शाम 5 बजे तक 60.13 प्रतिशत मतदान हुआ है। फिलहाल, सुरक्षा कारणों से कुछ विधानसभा क्षेत्रों के 56 मतदान केंद्रों पर मतदान का 5 बजे संपन्न हो गया है, लेकिन अधिकतर सीटों पर शाम 6 बजे तक वोटिंग जारी रहेगी।
चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, शाम 5 बजे तक समस्तीपुर जिले में सबसे अधिक (66.65 प्रतिशत) मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया।
जिलावार आंकड़ों के अनुसार, बिहार के बेगूसराय जिले में 67.32 प्रतिशत, भोजपुर में 53.24 प्रतिशत, बक्सर में 55.10 प्रतिशत, दरभंगा में 58.38 प्रतिशत, गोपालगंज में 64.96 प्रतिशत, खगड़िया में 60.65 प्रतिशत, लखीसराय में 62.76 प्रतिशत, मधेपुरा में 65.74 प्रतिशत, मुंगेर में 54.90 प्रतिशत, मुजफ्फरपुर में 64.63 प्रतिशत, नालंदा में 57.58 प्रतिशत, पटना में 55.02 प्रतिशत, सहरसा में 62.65 प्रतिशत, सारण में 60.90 प्रतिशत, शेखपुरा में 52.36 प्रतिशत, सीवान में 57.41 प्रतिशत और वैशाली जिले में 59.45 प्रतिशत मतदान हुआ है। शेखपुरा जिले में सबसे कम वोट डाले गए हैं।
Published: 06 Nov 2025, 6:29 AM IST
बिहार: कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, "उपमुख्यमंत्री सुरक्षा के साथ चलते हैं। उनसे किसी दूसरे दल का कार्यकर्ता नहीं मिल सकता है। मुझे जानकारी मिली थी है कि वहां की जनता उनसे बहुत नाराज थी। जनता ने अपना गुस्सा जाहिर किया है। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर उपमुख्यमंत्री की ये हालत है तो फिर NDA की हालत क्या होगी।"
Published: 06 Nov 2025, 6:29 AM IST
कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह ने #BiharElection2025 में प्रथम चरण के मतदान पर कहा, "महागठबंधन दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाने जा रहा है। मैं पहले ही कहा करता था कि बिहार चौंकाने वाला परिणाम देने वाला है और आज जिस प्रकार की खबरें आ रही हैं उससे साफ है कि सत्ता में परिवर्तन हो रहा है..." उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा पर हुए हमले पर उन्होंने कहा, "मतदान केंद्रों पर नहीं जाना चाहिए। वो भी ऐसा व्यक्ति जो अप्रसिद्ध हो गया हो उसे तो वहां कभी नहीं जाना चाहिए।"
Published: 06 Nov 2025, 6:29 AM IST
लोकप्रिय यूट्यूबर और शिक्षक खान सर ने बृहस्पतिवार को पटना में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया और युवाओं से बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंचकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने की अपील की।
उन्होंने कहा, ‘‘भारत लोकतंत्र की जननी है और मतदान हर व्यक्ति का अधिकार है। यही वह पल है जब अमीर और गरीब समान होते हैं। अगर कोई मतदान नहीं करता, तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है। लोकतंत्र में जीने का क्या लाभ, यदि हम वोट ही न डालें?’’
Published: 06 Nov 2025, 6:29 AM IST
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज 18 जिलों की 121 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग हो रही है। चुनाव आयोग ने जानकारी दी है कि दोपहर 3 बजे तक राज्य में औसतन 53.77 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।
Published: 06 Nov 2025, 6:29 AM IST
आरजेडी समर्थकों ने उपमुख्यमंत्री और लखीसराय से बीजेपी उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा की गाड़ी घेर ली, चप्पल फेंकी और "मुर्दाबाद" के नारे लगाते हुए उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया। पुलिस बल मौजूद है।
Published: 06 Nov 2025, 6:29 AM IST
बिहार में 1 बजे तक 42.31 फीसदी वोटिंग गोपालगंज में सबसे ज्यादा 46.73%, पटना में सबसे कम 37.72% मतदान। पहले चरण में आज 18 जिलों के 121 निर्वाचन क्षेत्रों में वोटिंग जारी।
Published: 06 Nov 2025, 6:29 AM IST
आरजेडी की ओर से एक मतदाता का वीडियो शेयर किया गया है। लिखा गया है, "साहेबगंज- 98 विधानसभा, जिला- मुजफ्फरपुर, बूथ संख्या- 147, वोटर जब पहुंच रहे हैं तो कहा जा रहा है कि तुम्हारा वोट गिर गया है! ये लोकतंत्र का कैसा मजाक बनाया जा रहा है?" चुनाव आयोग को टैग कर कहा है कि संज्ञान लेकर त्वरित कारवाई करें। संविधान का ऐसा भद्दा मजाक नहीं बनाया जाए।
Published: 06 Nov 2025, 6:29 AM IST
TV9 की खबर के मुताबिक बिहार के मधेपुरा विधानसभा क्षेत्र के बिहारीगंज के राजगंज मध्य विद्यालय बूथ संख्या 45 पर EVM मशीन खराब हो गई, जिसके बाद 10 मिनट वोटिंग बाधित रही। इसके बाद नई मशीन का इंतजाम किया गया और फिर से वोटिंग चालू कराई गई है। अब सुचारू रूप से मतदान हो रहा है।
Published: 06 Nov 2025, 6:29 AM IST
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सुबह 11:00 बजे तक 27.65% मतदान दर्ज किया गया है। बेगुसराय में 30.37, भोजपुर में 26.76, बक्सर में 28.02, दरभंगा में 26.07, गोपालगंज में 30.04, खगड़िया में 28.96, लखीसराय में 30.32, मधेपुरा में 28.46, मुंगेर में 26.68, मुजफ्फरपुर में 29.66, नालन्दा में 26.86, पटना में 23.71, सहरसा में 29.68, समस्तीपुर में 27.92, सारण में 28.52, शेखपुरा में 26.04, सीवान में 27.09, वैशाली में 28.67 फीसदी जिले में वोटिंग हुई है।
Published: 06 Nov 2025, 6:29 AM IST
पटना में जन शक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महुआ विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी तेज प्रताप यादव ने कहा कि बिहार की जनता को अपना वोट जरूर डालना चाहिए। हर वोट महत्वपूर्ण है, माता-पिता का आशीर्वाद विशेष स्थान रखता है, और जनता के आशीर्वाद का अपना महत्व है।"
Published: 06 Nov 2025, 6:29 AM IST
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान जारी है। सुबह 9 बजे तक 13.13 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। वहीं, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव, उनकी पत्नी राजश्री यादव, और पार्टी की वरिष्ठ नेता मीसा भारती और रोहिणी आचार्य ने मतदान किया। पूरी खबर यहां पढ़ें
Published: 06 Nov 2025, 6:29 AM IST
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के लिए 6 नवंबर 2025 को मतदान जारी है. राज्य के विभिन्न जिलों में मतदान की शुरुआत उत्साहजनक रही है. सुबह 9:00 बजे तक के आंकड़े के अनुसार, लगभग 13.13% मतदान दर्ज किया गया है.
राज्य के जिलों में मतदान का रुझान अलग-अलग दिखाई दिया है. सहरसा जिला 15.27% वोटिंग के साथ सबसे आगे रहा है. वहीं, लखीसराय जिले में मतदान की गति सबसे कम रही, जहाँ केवल 7.00% मतदान दर्ज किया गया है.
जिलों में मतदान का हाल
राज्य के औसत मतदान 13.13% से ज्यादा वोटिंग दर्ज करने वाले जिलों में बेगूसराय (14.60%), मुजफ्फरपुर (14.38%), वैशाली (14.30%), खगड़िया (14.15%), गोपालगंज (13.97%) और मधेपुरा (13.74%) शामिल हैं. मुंगेर (13.37%), सीवान (13.35%), सारण (13.30%) और बक्सर (13.28%) में भी औसत के करीब मतदान हुआ है.
राजधानी पटना में मतदान का प्रतिशत 11.22% रहा, जो राज्य के औसत से कम है. नालंदा में भी 12.45% मतदान दर्ज हुआ है, जबकि दरभंगा का आँकड़ा 12.48% रहा हैBihar Phase 1 Election- सुबह 9 बजे तक 13.13% वोटिंग
Published: 06 Nov 2025, 6:29 AM IST
VIP संस्थापक और बिहार के लिए महागठबंधन के उपमुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार मुकेश सहनी ने कहा, "जनता लोकतंत्र की मालिक है और राज्य में मुख्यमंत्री और देश में प्रधानमंत्री चुनने का अधिकार उनके पास है। अपने वोट का इस्तेमाल समझदारी से करें... आपको देखना चाहिए कि अतीत में किसने अपने वादे पूरे किए हैं, इसलिए सभी को अपने वोट का ईमानदारी से इस्तेमाल करना चाहिए... हमारी सरकार बनने के बाद, हम अपने सभी संकल्पों को पूरा करेंगे जैसे 200 यूनिट मुफ्त बिजली, 14 जनवरी को एक बार में माताओं और बहनों को एक साल का पैसा देना, हर घर को रोजगार, बुजुर्गों को पेंशन।
Published: 06 Nov 2025, 6:29 AM IST
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "बिहार के मेरे प्यारे भाइयों, बहनों, माताओं और युवाओं, आज अपने हाथों से अपना भविष्य तय करने का दिन है। बड़ी संख्या में निकलकर लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लीजिए। नौकरी, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं बिहार के उज्ज्वल भविष्य के लिए, अपने लोकतंत्र, संविधान व वोट के अधिकार की रक्षा के लिए वोट कीजिए।"
Published: 06 Nov 2025, 6:29 AM IST
महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा, “हम बिहार के सभी लोगों से अपील करते हैं कि वे अपने वर्तमान और भविष्य को ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्र पर वोट दें। जो आपको नौकरी, रोज़गार, अच्छी शिक्षा, चिकित्सा, पढ़ाई, दवाई और कमाई दे, उसे वोट दें. हम जीतेंगे, बिहार जीतेगा। 14 तारीख को नई सरकार बनने जा रही है
Published: 06 Nov 2025, 6:29 AM IST
छपरा से आररजेडी उम्मीदवार खेसारी लाल ने मतदान किया, मतदान के बाद खेसारी ने कहा कि बिहार को बेहतर बनाना है।
Published: 06 Nov 2025, 6:29 AM IST
पटना में दो महिलाओं का दावा है कि उन्हें वोट डालने नहीं दिया गया। श्रेया मेहता ने कहा हैं, "बीएलओ ने हमें पर्ची नहीं दी और हमें उसे डिजिटल रूप से डाउनलोड करने को कहा गया। मेरा नाम मतदाता सूची में है। अब मुझे पर्ची लाने को कहा गया है, वरना मुझे वोट नहीं डालने दिया जाएगा। मेरे पास मेरा मतदाता पहचान पत्र भी है। मेरा नाम भी यहाँ सूची में है; सीरियल नंबर 17 है। हम सुबह 6:30 बजे से यहाँ इंतज़ार कर रहे हैं। अब हम वापस जा रहे हैं, हम वोट नहीं डालेंगे।"
Published: 06 Nov 2025, 6:29 AM IST
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में महागठबंधन की तरफ आरजेडी 72 सीट पर चुनाव लड़ रही है तो उसके सहयोगी कांग्रेस 24 और सीपीआई माले 14 सीट पर किस्मत आजमा रहे हैं। वीआईपी और सीपीआई छह-छह सीट पर चुनाव लड़ रही हैं, जबकि सीपीएम तीन और आईपी गुप्ता की इंडियन इंक्लूसिव पार्टी (आईआईपी) ने दो सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। इस तरह छह सीटों पर महागठबंधन की फ्रेंडली फाइट है।
वहीं, एनडीए की तरफ से जेडीयू पहले फेज में 57 सीट पर किस्मत आजमा रही है तो बीजेपी ने 48 सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं। चिराग पासवान की एलजेपी (रामविलास) ने 13 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएम के दो प्रत्याशी मैदान में हैं और जीतनराम मांझी की हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) भी एक सीट पर चुनाव लड़ रही है।
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम भी पहले चरण की 8 सीटों पर किस्मत आजमा रही है। साथ ही उनके सहयोगी चंद्र शेखर और स्वामी प्रसाद मौर्य की पार्टी ने भी उम्मीदवार उतारे हैं।
Published: 06 Nov 2025, 6:29 AM IST
121 विधानसभा सीटों पर पिछली बार हुए चुनाव के नतीजे देखें तो महागठबंधन और एनडीए में कांटे की फाइट रही थी। महागठबंधन ने 61 सीटों पर जीत दर्ज की थी जबकि एनडीए को 59 सीटें मिली थीं। एलजेपी पिछली बार अकेले चुनाव मैदान में उतरी थी और उसे सिर्फ एक सीट मिली थी। पहले चरण की जिन 121 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं, उसमें सबसे ज्यादा सीटें आरजेडी ने 42 सीटों पर जीत का परचम फहराया था जबकि 32 सीटें बीजेपी ने जीती थीं। जेडीयू के 23 विधायक जीतकर आए थे और कांग्रेस के 8 विधायक थे। इसके अलावा माले के 7, वीआईपी के चार, सीपीआई और सीपीएम के दो-दो विधायक जीते थे। इसके अलावा एलजेपी एक सीट जीती थी।
Published: 06 Nov 2025, 6:29 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 06 Nov 2025, 6:29 AM IST