हालात

Bihar Election Result: छपरा से RJD प्रत्याशी खेसारी लाल यादव आगे चल रहे हैं या पीछे? जानें ताजा आपडेट

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव आरजेडी के टिकट पर मैदान में हैं और एनडीए की छोटी कुमारी को जबरदस्त टक्कर दे रही हैं।

छपरा से RJD प्रत्याशी खेसारी लाल यादव।
छपरा से RJD प्रत्याशी खेसारी लाल यादव। 

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सुबह से ही वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। छपरा सीट पर आरजेडी प्रत्याशी और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव और एनडीए की छोटी कुमारी के बीच कड़ा मुकाबला देखा जा रहा है। दोनों के बीच कम वोटों का फासला देखा जा रहा है।

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव आरजेडी के टिकट पर मैदान में हैं और एनडीए की छोटी कुमारी को जबरदस्त टक्कर दे रही हैं। छोटी कुमारी फिलहाल 2900 से अधिक वोटों से पहले नंबर पर चल रही हैं, जबकि खेसारी दूसरे नंबर पर हैं।

इससे पहले खेसारी आगे चल रहे थे, लेकिन अब वे पीछे हो गए हैं। जन सुराज पार्टी के जय प्रकाश सिंह तीसरे नंबर पर हैं। हालांकि, असली मुकाबला खेसारी और छोटी कुमारी के ही बीच है।

Published: undefined

बिहार विधानसभा चुनावों में खेसारी लाल यादव ने एनडीए के स्टार प्रचारकों और सरकार की नीतियों पर जमकर हमला बोला था। उन्होंने कई बार इस बात पर जोर दिया कि एनडीए सरकार के बीस साल के राज में बिहार में किसी तरह का कोई विकास नहीं हुआ जिससे वहां के युवा बाहर जाकर कमाने के लिए मजबूर हैं।

पहले छपरा सीट से खेसारी लाल यादव की पत्नी चंदा देवी को उतारा गया था, लेकिन एक दिन बाद ही खेसारी को चुनाव मैदान में उतार दिया गया। खेसारी ने पूरे दमखम और सोशल मीडिया के जरिए जनता तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश की। उनके गानों और फिल्मों की वजह से बिहार में उनकी लोकप्रियता काफी ज्यादा है। खेसारी पहली बार चुनाव मैदान में उतरे हैं और पहली ही बार में बड़ी पार्टी की प्रत्याशी को टक्कर दे रहे हैं।

Published: undefined

छपरा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार को मिलाकर 10 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। छपरा सीट बीजेपी के लिए बहुत खास है क्योंकि इस सीट पर ज्यादातर भाजपा का ही दबदबा रहा है। साल 2010, 2015 और 2020 में भाजपा ने ही छपरा पर राज किया है, लेकिन इस बार भाजपा ने छोटी कुमारी को मैदान में उतारा है, जो विधानसभा चुनावों के लिए नया चेहरा हैं। वे जिला परिषद की अध्यक्ष रह चुकी हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined