
बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर सुबह 8 बजे से मतगणना जारी है। इस बीच महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भरोसा जताया है कि इस बार गठबंधन सरकार आएगी। उन्होंने कहा, "हम जीतने जा रहे हैं, इस बार बदलाव होगा।"
Published: undefined
आरजेडी सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, “हम बिहार की उम्मीदों और आकांक्षाओं के साथ हैं। राज्य बदलाव की दिशा में है। दोपहर के बाद सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा। बदलाव, तेजस्वी यादव और महागठबंधन की अगुवाई में।” उन्होंने यह भी कहा कि “एग्जिट पोल बाजार का खेल है, हम उस खेल में नहीं शामिल हैं।”
Published: undefined
राज्य में सुबह 8 बजे से मतगणना जारी है। निर्वाचन आयोग के अनुसार, राज्य के 38 जिलों में बनाए गए कुल 46 काउंटिंग सेंटरों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
Published: undefined
इससे पहले बिहार में दो चरणों में हुए मतदान में पहली बार रिकॉर्ड 67% से अधिक वोटिंग हुई है। पुरुषों के मुकाबले महिलाओं का मतदान प्रतिशत 9% ज्यादा रहा है। 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में हुए चुनाव में राज्य के 7.45 करोड़ मतदाताओं ने 2,616 उम्मीदवारों का भाग्य तय किया था। पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीट पर हुए मतदान में 65 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ था। वहीं 11 नवंबर को दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 सीटों पर 69.12 प्रतिशत मतदान हुआ। राज्य में पहली बार इतनी ज्यादा वोटिंग हुई है। वहीं इस बार राज्य की महिलाओं ने पुरुषों के मुकाबले में 9 फीसदी अधिक मतदान किया है।
Published: undefined
पहले चरण में पटना, मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, भोजपुर और बक्सर की सीटों पर हुए मतदान में 3 करोड़ 75 लाख से अधिक मतदाताओं ने 1314 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला किया। वहीं दूसरे चरण में पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, नवादा, गया, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, कैमूर और रोहतास में हुए मतदान में 3,70,13,556 मतदाताओं ने 1302 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला किया।
Published: undefined
दोनों चरणों को मिलाकर बात करें तो इस चुनाव में एनडीए की ओर से बीजेपी के 101, जेडीयू के 101, एलजेपी (रामविलास) के 29, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के 6 और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के 6 प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला होना है। जबकि महागठबंधन की ओर से इस चुनाव में आरजेडी के 144, कांग्रेस के 61, सीपीआई माले के 20, वीआईपी के 13, सीपीएम के 4 और सीपीआई के 9 सहित इंडियन इंकलाब पार्टी (आईआईपी) के उम्मीदवार का भविष्य मतदाता तय करेंगे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined