
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें अलग से एक ‘अपमान मंत्रालय’ बनाना चाहिए ताकि वह विपक्ष पर बार-बार अपमान का आरोप लगाने में जो समय बर्बाद करते हैं, वह न करें।
Published: undefined
उन्होंने बिहार के सहरसा और लखीसराय में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए महिलाओं का आह्वान किया कि वे राज्य सरकार से 10 हजार रुपये ले लें, लेकिन वोट राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को वोट कतई न दें क्योंकि इस सरकार की नीयत साफ नहीं है और यह 10 हजार रुपये ‘राजनीतिक घूस’ है।
प्रियंका गांधी ने यह भी कहा कि बिहार में कोई ‘डबल इंजन सरकार’ नहीं है, बल्कि ‘सिंगल इंजन सरकार’ है जिसे प्रधानमंत्री मोदी चला रहे हैं।
Published: undefined
उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री जी और गृह मंत्री हमेशा अतीत की बात करते हैं... ये लोग हमेशा कहीं न कहीं से, किसी के अपमान की बात निकाल लेते हैं। कर्नाटक में कहा कि विपक्ष ने कर्नाटक का अपमान किया। पश्चिम बंगाल में गए तो पश्चिम बंगाल के अपमान की बात की। बिहार में कह रहे हैं कि विपक्षी दल बिहार का अपमान कर रहे हैं।’’
Published: undefined
कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा, ‘‘मेरा सुझाव है कि प्रधानमंत्री एक नया मंत्रालय बना दें और उसका नाम ‘अपमान मंत्रालय’ रखें ताकि उनका समय व्यर्थ न हो। वह बड़ी-बड़ी सूचियां निकाल देते हैं कि इसने गाली दी, उसने गाली दी, अपमान किया। वह खुद क्या सूची बनाएंगे, यह ‘अपमान मंत्रालय’ बना देगा।’’
प्रियंका गांधी ने दावा किया कि बिहार में 65 लाख से ज्यादा लोगों के वोट काट दिए गए, जिसका मतलब है कि इन लोगों के अधिकार ख़त्म कर दिए गए। उनका कहना था, ‘‘वोट जनता को कई सारे अधिकार देता है और अगर यही चला जाएगा तो आपके पास कुछ नहीं बचेगा। वोट चोरी जनता के खिलाफ बहुत बड़ी साजिश है।’’
Published: undefined
कांग्रेस नेता ने बिहार सरकार की महिलाओं से संबंधित योजना का हवाला देते हुए कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी और नीतीश कुमार बिहार चुनाव से हफ्ते भर पहले महिलाओं को 10 हजार रुपये देने की घोषणा करते हैं। ये 10 हजार रुपये, 20 साल से कहां थे?’’ उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी और जेडीयू की नीयत साफ नहीं है।
प्रियंका गांधी ने महिलाओं का आह्वान करते हुए कहा, ‘‘इनकी नीयत को पहचानो। इनसे 10 हजार रुपये ले लो, लेकिन इन्हें अपना वोट मत दो।’’
Published: undefined
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, ‘‘नरेन्द्र मोदी ने सारे बड़े उद्योग अपने दोस्तों को दे दिए हैं। अदाणी को एक रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से बिहार की जमीन दे दी गई, लेकिन आप वो जमीन लेने जाएंगे तो आपको लोन लेना पड़ेगा। वहीं, आपका लोन कभी माफ भी नहीं होगा, लेकिन मोदी जी के दोस्तों के हजारों करोड़ों रुपए माफ हो जाते हैं।’’
उनका कहना था, ‘‘कोसी नदी में हर साल बाढ़ आती है। इससे बहुत सारे लोगों को दिक्कत होती है और भारी नुकसान झेलना पड़ता है। पहले जब केंद्र में कांग्रेस सरकार थी तो बाढ़ को 'राष्ट्रीय आपदा' घोषित किया जाता था। इसमें सरकार की तरफ से आर्थिक मदद दी जाती थी, लेकिन आज कुछ नहीं मिलता।’’
प्रियंका गांधी ने लखीसराय में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए दावा किया, ‘‘जैसे आपकी (जनता) कोई सुनवाई नहीं है, उसी तरह नीतीश कुमार जी की केंद्र में कोई सुनवाई नहीं है। बिहार में कोई ‘डबल इंजन सरकार’ नहीं है, सिर्फ ‘सिंगल इंजन सरकार’ है जिसे मोदी जी चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा नौजवान बिहार में हैं, लेकिन सबसे ज्यादा बेरोजगार भी बिहार में हैं।
प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया कि बिहार में दलितों, अति पिछड़े, पिछड़े, अल्पसंख्यकों और महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है। उन्होंने महागठबंधन के चुनावी वादों का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार बनने पर इन पर पूरी तरह अमल किया जाएगा। कांग्रेस महासचिव ने समस्तीपुर के रोसा में एक रोडशो भी किया जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined