
बिहार विधानसभा चुनाव के बीच जाले विधानसभा क्षेत्र में सियासी गतिविधियां और तेज हो गई हैं। इसी दौरान एक विवादित मामला सामने आया है। बीजेपी के मंत्री और जाले विधानसभा से प्रत्याशी जीवेश मिश्रा की नाम से एक स्कॉर्पियो गाड़ी से चुनावी प्रचार सामग्री बरामद हुई।
Published: undefined
खबरों के मुताबिक, मस्का बाजार के पास धनकौल मार्ग पर स्थानीय लोगों ने गाड़ी को रोककर जांच की। गाड़ी से बीजेपी चिन्ह वाली घड़ियां, पम्पलेट और अन्य प्रचार सामग्री बरामद हुई। कांग्रेस प्रत्याशी ऋषि मिश्रा ने मौके पर आकर इस सामग्री की जांच की और आरोप लगाया कि इसे मतदाताओं में बांटकर चुनाव प्रभावित करने की कोशिश की जा रही थी।
Published: undefined
इस घटना की सूचना मिलने के बाद जाले पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी को जब्त कर थाने ले गई। पुलिस ने बरामद सामग्री की जांच शुरू कर दी है और चुनावी नियमों का उल्लंघन हुआ या नहीं, इसका पता लगाया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: 'जीविका दीदियों और संविदा कर्मियों को स्थायी नौकरी, 30 हजार का वेतन', चुनाव से पहले तेजस्वी ने किए 3 बड़े ऐलान
Published: undefined
बीजेपी के जीवेश मिश्रा ने आरोपों को सिरे से खारिज किया। उनका कहना है कि गाड़ी में मिली सामग्री पूरी तरह से कानूनी और बिल सहित खरीदी गई थी। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
इसे भी पढ़ें: मुसलमानों पर गिरिराज के विवादित बयान, संजय राउत बोले- 'हिंदू भी आपको नहीं दे रहे वोट, उन्हें भी कहेंगे नमक हराम?'
Published: undefined
जाले विधानसभा में इस घटना के बाद चुनावी गतिविधियां और तेज हो गई हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि गाड़ी रोककर जांच करवाना सही कदम था, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि चुनाव साफ-सुथरा और निष्पक्ष हो। पुलिस ने गाड़ी और सामग्री के सभी साक्ष्य जुटा लिए हैं और मामले की गहन जांच कर रही है।
इसे भी पढ़ें: विष्णु नागर का व्यंग्यः नाम सुनते ही कोई भी बुजुर्ग डर जाता है, ऐसा है बिहार में मोदी-नीतीश का 'विकास'
Published: undefined
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined