
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान जारी है। सुबह 9 बजे तक 13.13 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। वहीं, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव, उनकी पत्नी राजश्री यादव, और पार्टी की वरिष्ठ नेता मीसा भारती और रोहिणी आचार्य ने मतदान किया।
सभी नेताओं ने अपने मतदान के बाद स्याही लगी उंगली दिखाकर लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी भागीदारी दर्ज कराई।
Published: undefined
वोट डालने के बाद तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत में बिहार की जनता से मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। उन्होंने कहा, "मैं बिहार के लोगों से अपील करता हूं कि वे बड़ी संख्या में मतदान करें। अपने वर्तमान और भविष्य को ध्यान में रखते हुए वोट दें। रोजगार, शिक्षा और बेहतर स्वास्थ्य के लिए वोट करें। हम जीतने जा रहे हैं, बिहार जीतने जा रहा है। 14 नवंबर को नई सरकार बनेगी।"
तेजस्वी यादव ने विश्वास जताया कि इस बार जनता बदलाव लाने के मूड में है और महागठबंधन की सरकार राज्य में नई दिशा देगी।
बिहार मतदान से जुड़ी हर ताजा खबर देखने के लिए Bihar Phase 1 Election Live: पर क्लिक करें।
Published: undefined
पहले चरण के मतदान के दिन पूरा लालू परिवार एक साथ मतदान करने पहुंचा। लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, उनकी पत्नी राजश्री, मीसा भारती और रोहिणी आचार्य ने मतदान के बाद फोटो साझा करते हुए लोकतंत्र को मजबूत करने की अपील की। तस्वीरों में सभी नेता मुस्कुराते हुए स्याही लगी उंगलियां दिखाते नजर आए।
इस दौरान आरजेडी नेता रोहिणी आचार्य ने कहा कि इस बार बिहार में बेरोजगारी खत्म होने वाली है। उन्होंने कहा, "अब गांवों के युवाओं को नौकरी की तलाश में दर-दर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आठ दिन बाद उन्हें बिहार में ही रोजगार मिलने वाला है।"
बिहार मतदान से जुड़ी हर ताजा खबर देखने के लिए Bihar Phase 1 Election Live: पर क्लिक करें।
Published: undefined
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर वोटिंग हो रही है। चुनाव आयोग के अनुसार, सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। राज्यभर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं ताकि मतदान शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो सके।
बिहार मतदान से जुड़ी हर ताजा खबर देखने के लिए Bihar Phase 1 Election Live: पर क्लिक करें।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined