
बिहार चुनाव के नतीजोंं के एक दिन बाद शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अचानक राजनीति छोड़ने का ऐलान कर सबको चौंका दिया है। इसके साथ ही उन्होंने परिवार से भी दूरी बनाने की घोषणा की है। रोहिणी ने इस फैसले के लिए संजय यादव और रमीज को जिम्मेदार ठहराया है।
Published: undefined
रोहिणी आचार्य ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा, "मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूं। संजय यादव और रमीज ने मुझसे यही करने को कहा था। मैं सारा दोष अपने ऊपर ले रही हूं।" रोहिणी के इस फैसले ने आरजेडी में ही नहीं, पूरे बिहार की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है।
Published: undefined
आरजेडी की ओर से इस मामले पर अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मामले पर लालू यादव, तेजस्वी यादव और राजद के अन्य नेता क्या प्रतिक्रिया देते हैं। बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम की घोषणा के दूसरे दिन ही रोहिणी आचार्य का यह बयान सामने आया है, जिसने आरजेडी खेमे में हलचल मचा दी है। चुनाव में करारी हार के बीच पारिवारिक विवाद सामने आने से आरजेडी की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।
Published: undefined
बता दें कि एक दिन पहले आए चुनाव परिणाम में आरजेडी के नेतृत्व वाले महागठबंधन को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है। तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लालू यादव की पार्टी आरजेडी महज 25 सीटों पर सिमट गई। इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी को 25 सीटें मिली हैं। महागठबंधन की एक अन्य मुख्य पार्टी कांग्रेस महज 6 सीटों पर ही सिमट गई है। वहीं बीजेपी इस बार बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, जिसने 89 सीटों पर जीत दर्ज की है। बीजेपी-जेडीयू के गठबंधन वाले एनडीए को बंपर बहुमत मिला है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined