हालात

बिहार चुनावः NDA के सीएम-डिप्टी सीएम फेस की घोषणा न करने पर मुकेश सहनी बोले- BJP विश्वास लायक नहीं

मुकेश सहनी ने कहा कि महाराष्ट्र सबको याद होगा। ये लोग कहते थे कि शिंदे को मुख्यमंत्री बना रहे हैं और उनके नाम पर चुनाव लड़े और बाद में फडणवीस को मुख्यमंत्री बना दिया गया। बीजेपी के लोग इसी तरह का काम करते रहते हैं, ये लोग विश्वास करने लायक नहीं हैं।

NDA के सीएम-डिप्टी सीएम फेस की घोषणा न करने पर मुकेश सहनी बोले- BJP विश्वास लायक नहीं
NDA के सीएम-डिप्टी सीएम फेस की घोषणा न करने पर मुकेश सहनी बोले- BJP विश्वास लायक नहीं फोटोः सोशल मीडिया

बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के उपमुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने एनडीए के सीएम पद का उम्मीदवार घोषित नहीं करने पर शंका जाहिर की है। उन्होंने महाराष्ट्र का जिक्र करते हुए कहा कि बीजेपी के लोग इसी तरह का काम करते रहते हैं, ये लोग विश्वास करने लायक नहीं हैं।

Published: undefined

मुकेश सहनी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "अगर नीतीश कुमार को ही मुख्यमंत्री बनाना है तो बीजेपी इसकी जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दे। एनडीए के लोग भ्रम पैदा कर रहे हैं। जैसे हमने अपने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री उम्मीदवारों की घोषणा की, उसी तरह बीजेपी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम फेस घोषित करे, तभी मैं उन पर विश्वास करूंगा।"

Published: undefined

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र का समय सबको याद होगा। उस समय भी ये लोग कहते थे कि शिंदे को मुख्यमंत्री बना रहे हैं और शिंदे के नाम पर चुनाव लड़े और बाद में फडणवीस को मुख्यमंत्री बना दिया गया। ये लोग इसी तरह का काम करते रहते हैं, ये लोग विश्वास करने लायक नहीं हैं। बड़ी बात यह है कि यहां तो एनडीए की सरकार बन ही नहीं रही है।

Published: undefined

मुकेश सहनी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों पहले बीजेपी ने कहा था कि चुनाव जीतने के बाद विधायक दल के नेता चुनेंगे कि अबकी बार मुख्यमंत्री कौन बनने वाला है। ये लोग बार-बार अलग-अलग बयान देते रहते हैं। अगर नीतीश कुमार का नाम आएगा तब भी हम लोगों को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। पिछली बार ही नीतीश कुमार कैसे मुख्यमंत्री बने, याद होगा।

Published: undefined

मुकेश सहनी ने कहा कि एनडीए को तकलीफ इस बात की है कि एक अति पिछड़े समाज का बेटा उपमुख्यमंत्री कैसे बन जाएगा। वे भाई-भाई को लड़ाना चाहते हैं। हम सभी जाति और सभी धर्म के लोगों को सम्मान देंगे। हम बांटने वाली राजनीति नहीं करते हैं। बिहार से अबकी बार एनडीए की सरकार बाहर जा रही है और महागठबंधन की सरकार बन रही है। जनता को हम लोगों पर विश्वास है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined