बिहार चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा का सिलसिला जारी है। इसी बीच जनता दल यूनाइटेड (जदयू) से चार बार विधायक रह चुकीं पूनम यादव ने पार्टी से टिकट कटने के बाद मोर्चा खोल दिया। उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) की सदस्यता ग्रहण करने का ऐलान किया और जल्द नामांकन दाखिल करने की घोषणा की।
Published: undefined
पूनम यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए जेडीयू नेतृत्व से लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक पर धोखा देने का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "मैंने नीतीश कुमार को नहीं छोड़ा, नीतीश कुमार ने ही मेरा साथ छोड़ दिया। पार्टी ने मुझे टिकट न देकर विश्वासघात किया है। अब मैं चुनाव लडूंगी और जीतकर दिखाऊंगी कि जनता का साथ हमेशा मेरे साथ है।"
उन्होंने जेडीयू पर पिछली बार भी वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि बिना किसी ठोस कारण के उनका टिकट काटा गया, जबकि वे खगड़िया सदर सीट पर लगातार मजबूत पकड़ रखती रहीं। पूनम ने कहा कि रालोजपा में शामिल होकर वे दलित-यादव वोट बैंक को मजबूत करेंगी और एनडीए के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करेंगी।
Published: undefined
दरअसल, पूनम यादव खगड़िया के बाहुबली पूर्व विधायक रणवीर यादव की पहली पत्नी हैं। रणवीर ने दूसरी शादी अपनी साली कृष्णा यादव (पूनम की बहन) से की थी, जो पूनम के लिए राजनीतिक रूप से फायदेमंद रही। चार बार खगड़िया सदर से जदयू के टिकट पर जीत हासिल करने वाली पूनम को रणवीर का मजबूत समर्थन मिलता रहा।
खगड़िया सदर विधानसभा सीट पर यादव, कोइरी और दलित वोटरों की अच्छी-खासी तादाद है। पूनम का रालोजपा में जाना पशुपति पारस की पार्टी को मजबूती दे सकता है, जो हाल ही में एनडीए से नाता तोड़ चुकी है। पारस ने लोकसभा चुनाव में चिराग पासवान के साथ टकराव के बाद महागठबंधन की ओर रुख किया था।
Published: undefined
बता दें कि बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में मतदान होंगे। पहले चरण में 6 नवंबर और दूसरे चरण में 11 नवंबर को वोटिंग है। वहीं, 14 नवंबर को मतगणना होगी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined