
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने बिहार की हाजीपुर लोकसभा सीट से 1.70 लाख से ज्यादा वोट से जीत हासिल की है। एक मतदान अधिकारी ने बताया कि पासवान ने मंगलवार को बिहार की हाजीपुर लोकसभा सीट जीत ली तथा उन्होंने राजद के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी शिवचंद्र राम को 1.70 लाख से अधिक वोट से हराया।
Published: 04 Jun 2024, 9:34 AM IST
भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार से पहली सीट गया से हम पार्टी के उम्मीदवार जीतनराम मांझी के विजयी होने की घोषणा की। मांझी ने कुल 4,94,960 वोट हासिल किया। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद के कुमार सर्वजीत को 1,01,812 वोटों से हराया।
Published: 04 Jun 2024, 9:34 AM IST
बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव ने चुनाव जीत लिया है। जेडीयू के संतोष कुशवाहा करीबी मुकाबले में हार गए। इस सीट पर आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती की करारी हार हुई है। ये खबर हिंदुस्तान वेबसाइट ने चलाई है
Published: 04 Jun 2024, 9:34 AM IST
लोकसभा चुनाव के नतीजों के बीच लालू एवं तेजस्वी प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर और सॉफ्ट हो गई है। आरजेडी के प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि तेजस्वी यादव लगातार 4 जून के बाद नई चीज देखने की बात कर रहे थे। नीतीश हमारे अभिभावक जैसे हैं। इंडिया गठबंधन के सूत्रधार वही हैं।
Published: 04 Jun 2024, 9:34 AM IST
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर 35478 वोटों की बढ़त बनाए हुए हैं। बीजेपी के रामकृपाल यादव दूसरे नंबर पर हैं।
Published: 04 Jun 2024, 9:34 AM IST
आरा में बीजेपी प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री आरके सिंह पिछड़ गए हैं। पहले राउंड की गिनती पूरी होने के बाद सीपीआई माले के सुदामा प्रसाद 10856 वोटों से आगे हो गए हैं। उन्हें 26870 वोट मिले हैं, जबकि आरके सिंह को 16014 वोट मिले हैं।
Published: 04 Jun 2024, 9:34 AM IST
Published: 04 Jun 2024, 9:34 AM IST
हिना शहाब सीवान से आगे चल रही हैं तो वहीं पूर्णिया से पप्पू यादव आगे हैं. ये दोनों निर्दलीय प्रत्याशी हैं। ऐसे में ये दोनों आगे चलते रहे तो इन दोनों सीटों से जो दिग्गज प्रत्याशी हैं उनका मामला फंस सकता है।
Published: 04 Jun 2024, 9:34 AM IST
बिहार में लोकसभा की 40 सीटों के लिए काउंटिंग जारी है। शुरुआती रुझानों में बेगूसराय से गिरिराज सिंह और पूर्णिया से पप्पू यादव आगे चल रहे हैं। पाटलिपुत्र से मीसा भारती भी आगे हैं। वहीं गया से जीतन राम मांझी आगे चल रहे हैं।
Published: 04 Jun 2024, 9:34 AM IST
दरभंगा बाजार समिति मतगणना केंद्र स्थित मतगणना केंद्र पर मतगणना जारी है। अब तक बीजेपी के गोपाल जी ठाकुर 4086 मत मिले है तो आरजेडी के ललित कुमार यादव 2398 मत मिले हैं।
Published: 04 Jun 2024, 9:34 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 04 Jun 2024, 9:34 AM IST