हालात

बिहार: आइसक्रीम फैक्ट्री में हुए विस्फोट में एक की मौत, 2 घायल, जांच के बाद डीएम को अधिकारी सौंपेगे रिपोर्ट

मोतीपुर के सीओ अरविंद कुमार अजीत ने कहा कि मोतीपुर नगर परिषद में एक बर्फ फैक्ट्री का बॉयलर फटने से 1 लोग की मौत हुई है और 2 लोग घायल हुए हैं। बॉयलर जर्जर स्थिति में था, आज जांच की जाएगी।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में गुरुवार शाम एक आइसक्रीम फैक्ट्री में हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। एसडीओ मुजफ्फरपुर पश्चिम ब्रजेश कुमार ने बताया कि घटना मोतीपुर इलाके की है।

Published: undefined

उन्होंने कहा, "हमने घायलों को बचा लिया है और उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया है। उनकी हालत स्थिर है। पीड़ित आइसक्रीम कारखाने के कर्मचारी थे। विस्फोट एक कंप्रेसर में हुआ।" उन्होंने बताया कि आइसक्रीम फैक्ट्री के मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Published: undefined

मोतीपुर के सीओ अरविंद कुमार अजीत ने कहा कि मोतीपुर नगर परिषद में एक बर्फ फैक्ट्री का बॉयलर फटने से 1 लोग की मौत हुई है और 2 लोग घायल हुए हैं। बॉयलर जर्जर स्थिति में था, आज जांच की जाएगी। CO, नगर परिषद के EO और PO तीनों मिलकर जांच कर जिला अधिकारी को रिपोर्ट देंगे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined