हालात

बिहार: अनंत सिंह गिरफ्तारी पर पवन खेड़ा का बड़ा हमला, कहा- गुंडाराज खत्म करने को जनता तैयार

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि मोकामा में हुई हत्याकांड की हालिया घटना यहां व्याप्त गुंडागर्दी का ज्वलंत उदाहरण है। लोग इस गुंडाराज को खत्म करने के लिए 6 और 11 तारीख का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

फोटो:IANS
फोटो:IANS 

मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या मामले में जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा है कि बिहार की जनता प्रदेश से गुंडाराज को खत्म करने के लिए तैयार हो गई है।

Published: undefined

पटना में कांग्रेस नेता ने कहा कि मोकामा में हुई हत्याकांड की हालिया घटना यहां व्याप्त गुंडागर्दी का ज्वलंत उदाहरण है। लोग इस गुंडाराज को खत्म करने के लिए 6 और 11 तारीख का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि मैंने अपने जीवन में ऐसा चुनाव नहीं देखा है, जहां दिनदहाड़े हत्याएं की जा रही हैं। क्या इसे नीतीश कुमार अपनी सरकार का सुशासन कहते हैं? उन्होंने 2005 के विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय पूरी आर्मी लगाकर बिहार का चुनाव कराया गया था। एक भी घटना नहीं हुई थी।

Published: undefined

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार बिहार में सुशासन की बात करती है। एक तरफ पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित बड़े-बड़े नेता वहां जा रहे हैं और बिहार में हत्याएं हो रही हैं। यह कैसा सुशासन है? कांग्रेस नेता ने कहा कि सिवान में तीन हत्याएं हुई हैं। दरोगा को मौत के घाट उतारा गया है।

Published: undefined

कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने कहा कि बिहार में अपराध की वर्तमान स्थिति क्या है? मोकामा की घटना इसका एक सटीक उदाहरण है। आए दिन हत्या कर दी जाती है और सरकार सिर्फ पल्ला झाड़ने में लगी है।

Published: undefined

क्या है पूरा मामला?

यह मामला उस हिंसक झड़प से जुड़ा है जो गुरुवार को मोकामा में एनडीए प्रत्याशी अनंत सिंह और जनसुराज उम्मीदवार के समर्थकों के बीच हुई थी।

इस झड़प में जनसुराज समर्थक दुलारचंद यादव की मौत हो गई थी। शुरुआत में यह दावा किया गया था कि यादव की मौत गोली लगने से हुई, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि उनकी मौत किसी वाहन से कुचलने की वजह से हुई थी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined