बिहार में बीजेपी नेता विश्वेश्वर ओझा की हत्या के अहम गवाह कमल किशोर मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना आज यानी शुक्रवार सुबह की है। बताया जा रहा है कि आरा के कारनामेपुर ओपी के सोनबरसा गांव में घात लगाए बैठे बदमाशों ने कमल किशोर मिश्रा के साथ अमर नाथ मिश्रा को गोली मार दी। कमल किशोर मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अमर नाथ मिश्रा घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Published: undefined
गैरतलब है कि बीजेपी नेता विश्वेश्वर ओझा की 12 फरवरी, 2016 को शाहपुर थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव में गोली मारकर हत्या की गई थी, जब वह एक विवाह समारोह में शामिल होने गए थे। विश्वेश्वर ओझा की हत्या के आरोप में हरेश मिश्रा और ब्रजेश मिश्रा के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया था। मामले की जांच कर रही पुलिस ने आरोपी हरेश मिश्रा को कोलकाता से गिरफ्तार किया था। दूसरा आरोपी ब्रजेश मिश्रा अभी भी फरार है। पुलिस ने ब्रजेश मिश्रा को पकड़ने में मदद करने वाले के लिए 50 हजार रुपये का इनाम भी रखा है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined