हालात

बिहारः राहुल गांधी ने मखाना किसानों का जाना दर्द, बोले- वोट चोर सरकार को न इनकी कदर है, न फिकर

राहुल गांधी ने कहा कि वोट का अधिकार और हुनर का हक एक सिक्के के दो पहलू हैं- और इन दोनों को ही हम खोने नहीं देंगे।

बिहारः राहुल गांधी ने मखाना किसानों का जाना दर्द, बोले- वोट चोर सरकार को न इनकी कदर है, न फिकर
बिहारः राहुल गांधी ने मखाना किसानों का जाना दर्द, बोले- वोट चोर सरकार को न इनकी कदर है, न फिकर फोटोः @INCIndia

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कटिहार में एक तालाब में उतरकर मखाना किसानों का दर्द जाना। किसानों से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि बिहार दुनिया का 90% मखाना उगाता है, मगर दिन-रात धूप-पानी में मेहनत करने वाले किसान-मज़दूर मुनाफे का 1% भी नहीं कमाते हैं। आज, इन किसानों से उनके खेतों में मिलकर उनकी आपबीती जानी।

Published: undefined

उन्होंने आगे कहा कि बड़े शहरों में मखाना 1000-2000 रुपए किलो बिकता है, मगर इन मेहनतकशों, पूरे उद्योग की नींव को, नाम मात्र का दाम मिलता है। कौन हैं ये किसान-मज़दूर? अतिपिछड़े, दलित - बहुजन। पूरी मेहनत इन 99% बहुजनों की और फ़ायदा सिर्फ़ 1% बिचौलियों का। वोट चोर सरकार को न इनकी कदर है, न फिकर- न आय दिया, और न ही न्याय। वोट का अधिकार और हुनर का हक़ एक सिक्के के दो पहलू हैं- और इन दोनों को ही हम खोने नहीं देंगे।

Published: undefined

वहीं कांग्रेस ने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा के दौरान आज कटिहर पहुंचे नेता विपक्ष राहुल गांधी ने मखाना किसानों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। मखाना किसान दिन-रात मेहनत करते हैं, लेकिन उन्हें सही मुनाफा नहीं मिलता। ये अन्याय है- जो इनके साथ वर्षों से हो रहा है और 'वोट चोर सरकार' को इनकी कोई फिक्र नहीं है।

Published: undefined

राहुल गांधी बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान लगातार लोगों से मिल रहे हैं। इस कड़ी में आज यह यात्रा जब कटिहार के कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र में पहुंची, तब वे स्थानीय मखाना किसानों से मिले। इस दौरान वे किसानों के साथ तालाब में भी उतरे और मखाना निकाला। इस क्रम में उन्होंने किसानों से मखाना के तैयार होने की पूरी प्रक्रिया की भी जानकारी ली। राहुल गांधी ने किसानों की समस्याओं को भी जाना। इस क्रम में उनके साथ बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम भी थे।

Published: undefined

राहुल गांधी की बिहार में गहन मतदाता पुनरीक्षण के खिलाफ वोटर अधिकार यात्रा 17 अगस्त को बिहार के सासाराम से शुरू हुई है। इस यात्रा में इंडिया ब्लॉक में शामिल आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव समेत घटक दलों के सभी नेता शामिल हैं। यात्रा के तीसरे चरण में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी भी शामिल होंगी। वे दो दिन 26 और 27 अगस्त को इस यात्रा से जुड़ेंगी। इसके अलावा तीसरे चरण में यूपी के पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया भी शामिल होंगे। 16 दिन की यह यात्रा लगभग 20 जिलों से होकर गुजरेगी और 1,300 किलोमीटर का सफर पूरा करेगी। एक सितंबर को पटना में बड़ी रैली के साथ यात्रा का समापन होगा।

इसे भी पढ़ेंः वोटर अधिकार यात्रा: मखाना किसानों के साथ तालाब में उतरे राहुल गांधी, जानी उनकी समस्याएं

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined