हालात

बिहार: मुजफ्फरपुर के बागमती नदी में दूसरे दिन भी बचाव अभियान जारी, अभी भी 12 बच्चे लापता, पलटी थी बच्चों से भरी नाव

एनडीआरफ के कमांडर जे.पी. प्रसाद ने कहा कि हमारी टीम कल से लगी हुई है। हम प्रयास कर रहे हैं कि जितना जल्दी हो सके हम बच्चों को निकाल लें। संभावना जताई जा रही है कि जिस स्थान पर नाव पलटी वहां से बच्चे बह कर धारा के साथ आगे चले गए होंगे।

बिहार के मुजफ्फरपुर के बागमती नदी में बचाव अभियान जारी।
बिहार के मुजफ्फरपुर के बागमती नदी में बचाव अभियान जारी।  फोटो: सोशल मीडिया

बिहार के मुजफ्फरपुर के गायघाट इलाके में बागमती नदी में नाव पलटने के बाद दूसरे दिन भी बचाव अभियान जारी है। गुरुवार को बच्चों से भरी नाव नदी में पलट गई थी। नाव पर 30 से ज्यादा बच्चे सवार थे। इनमें 20 बच्चों को बचा लिया गया था। अभी भी 12 बच्चे लापता हैं। गोताखोर इन बच्चों की तालाश में जुटे हुए हैं।

Published: undefined

एनडीआरफ के कमांडर जे.पी. प्रसाद ने कहा, "हमारी टीम कल से लगी हुई है। हम प्रयास कर रहे हैं कि जितना जल्दी हो सके हम बच्चों को निकाल लें। संभावना जताई जा रही है कि जिस स्थान पर नाव पलटी वहां से बच्चे बह कर धारा के साथ आगे चले गए होंगे, इसलिए हमारी टीम आगे सर्च कर रही है।”

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined