हालात

बिहार SIR: तेजस्वी के खुलासे के बाद एक्शन में EC, दो वोटर ID मामले में BJP नेता और मेयर निर्मला देवी को भेजा नोटिस

मुजफ्फरपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन निबंधन अधिकारी ने मेयर निर्मला देवी को नोटिस जारी किया है, जिसमें 16 अगस्त शाम 5 बजे तक दोहरी वोटर आईडी के संबंध में जवाब दाखिल करने को कहा गया है।

बिहार: दो वोटर ID मामले में BJP नेता और मेयर निर्मला देवी को EC ने भेजा नोटिस।
बिहार: दो वोटर ID मामले में BJP नेता और मेयर निर्मला देवी को EC ने भेजा नोटिस। फोटो: सोशल मीडिया

बीजेपी नेता और मुजफ्फरपुर की मेयर निर्मला देवी को दोहरी वोटर आईडी को लेकर नोटिस भेजा गया है। बिहार में एसआईआर प्रक्रिया के बीच विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने निर्मला देवी की दोहरी वोटर आईडी पर चुनाव आयोग को घेरा था। अब इस मामले में कार्रवाई करते हुए चुनाव आयोग ने मेयर निर्मला देवी से जवाब मांगा है।

मुजफ्फरपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन निबंधन अधिकारी ने मेयर निर्मला देवी को नोटिस जारी किया है, जिसमें 16 अगस्त शाम 5 बजे तक दोहरी वोटर आईडी के संबंध में जवाब दाखिल करने को कहा गया है।

Published: 13 Aug 2025, 3:42 PM IST

इससे पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मेयर निर्मला देवी के वोटर लिस्ट में नाम और दो अलग-अलग एपिक आईडी का खुलासा किया। तेजस्वी यादव ने कहा, "निर्मला देवी बीजेपी की बड़ी नेत्री और मुजफ्फरपुर की मेयर हैं। इनके पास दो एपिक आईडी (आरईएम1251917) और (जीएसबी1835164) हैं। इनके एक ही विधानसभा में दो अलग-अलग बूथ पर दो अलग-अलग वोट हैं। दो अलग-अलग एपिक कार्ड में इनकी दो अलग-अलग उम्र हैं।"

तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग से पूछा कि नई ड्राफ्ट सूची में दो अलग अलग एपिक कार्ड और दो अलग-अलग उम्र के साथ, एक ही विधानसभा में इनके दो अलग अलग वोट कैसे बन गए?

Published: 13 Aug 2025, 3:42 PM IST

उन्होंने चुनाव आयोग पर मिलीभगत के आरोप लगाए। आरजेडी नेता ने कहा, "जब चुनाव आयोग एक ही विधानसभा में खुद ऐसा कर रहा है तो फिर एसआईआर का क्या मतलब? इसका अर्थ है कि चुनाव आयोग बीजेपी समर्थकों के एक ही घर में अनेक फर्जी वोट बनवा रहा है। यह बीजेपी की मुजफ्फरपुर से संभावित प्रत्याशी हैं, तो क्या चुनाव आयोग इसलिए इनकी मदद के लिए इनके पक्ष में फर्जी वोट बनवा रहा है?"

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आगे कहा, "चुनाव आयोग विपक्ष के वोट काटने में युद्ध स्तर पर काम कर रहा है और बीजेपी के पक्ष में जोड़े जा रहा है। बड़े-बड़े लोगों का एक ही विधानसभा में दो अलग-अलग एपिक कार्ड, दो अलग-अलग उम्र के साथ दो अलग-अलग वोट कर दे रहा है। यह चुनाव आयोग की बेईमानी नहीं है तो क्या है?"

Published: 13 Aug 2025, 3:42 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 13 Aug 2025, 3:42 PM IST