हालात

‘सुशासन बाबू’ के राज में जब शिक्षक अफजल ने ‘वंदे मातरम’ गाने से किया इनकार तो लोगों ने कर दिया हमला

शिक्षक अफजल हुसैन ने कहा कि मैंने वंदे मातरम नहीं गाया, क्योंकि यह हमारे धार्मिक आस्था के खिलाफ है। हम अल्लाह की इबादत करते हैं और वंदे मातरम का मतलब होता है, ‘भारत की वंदना’, जो हमारी मान्यता के खिलाफ है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

सुशासन बाबू नीतीश कुमार के राज में वंदे मातरम नहीं गाने को लेकर अब विवाद सामने आया है। मामला बीते 26 जनवरी का है। कटिहार जिले में गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रथामिक स्कूल में ध्वजारोहण के दौरान मुस्लिम शिक्षक ने वंदे मातरम नहीं गाया। जैसे ही इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायर हुआ स्थानीय लोगों बवाल कर दिया। गुस्साए लोग शिक्षक से हाथापाई पर उतर आए। किसी तरह से मामले को शांत कराया गया।

इस मामले में शिक्षक अफजल हुसैन का बयान भी सामने आया है। उन्होंने बताया, “गणतंत्र दिवस के मौके पर मैंने वंदे मातरम नहीं गाया, क्योंकि यह हमारे धार्मिक आस्था के खिलाफ है। हम अल्लाह की इबादत करते हैं और वंदे मातरम का मतलब होता है 'भारत की वंदना', जो हमारी मान्यता के खिलाफ है। संविधान नहीं कहता कि यह गाना जरूरी है।”

Published: 07 Feb 2019, 10:04 AM IST

वहीं मीडिया ने जब इस बारे में जिला शिक्षा अधिकारी से जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने कहा कि इस घटना के बारे में उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली है। शिक्षा अधिकारी ने कहा कि इस बारे में अगर कोई जानकारी मिलेगी की तो जांच की जाएगी, लेकिन अब तक ऐसी कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है।

इस मुद्दे पर बिहार सरकार का भी बयान आ गया है। मुस्लिम शिक्षक पर नीतीश सरकार ने कार्रवाई करने की बात कही है। बिहार के शिक्षा मंत्री ने कहा, “शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। राष्ट्रीय गीत का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

Published: 07 Feb 2019, 10:04 AM IST

देश के दूसरे राज्यों में इससे पहले भी वंदे मातरम को लेकर विवाद हो चुका हैं। कुछ लोगों का कहना है कि वे वंदे मातरम अपनी धर्मिक आस्था के चलते नहीं गा सकते, लेकिन उनसे जबर्दस्ती की जाती है। कुछ जगहों पर तो मारपीट तक की गई। देश में जबसे बीजेपी की सरकार आई है, तबसे देश के कई हिस्सों में इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं।

Published: 07 Feb 2019, 10:04 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 07 Feb 2019, 10:04 AM IST