हालात

बिहार: तेजस्वी ने मोकामा में नेता की हत्या पर मोदी को घेरा, बोले- अपना गुंडाराज और महाजंगलराज नहीं दिखता

तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को आंख खोलकर देखना चाहिए कि किस तरह की बौखलाहट इनकी हार को लेकर सामने आ रही है। कौन लोग हैं जो अपराधियों को पैरोल पर बाहर लाते हैं और उन्हें संरक्षण देते हैं? किन लोगों ने इन अपराधियों को संरक्षण दिया है?

तेजस्वी ने मोकामा में नेता की हत्या पर मोदी को घेरा, बोले- अपना गुंडाराज और महाजंगलराज नहीं दिखता
तेजस्वी ने मोकामा में नेता की हत्या पर मोदी को घेरा, बोले- अपना गुंडाराज और महाजंगलराज नहीं दिखता फोटोः IANS

बिहार की राजधानी पटना के मोकामा में गुरुवार को जन सुराज पार्टी से जुड़े दुलारचंद यादव की हत्या को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी और नितीश सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी 30 साल पुरानी बातें करते हैं लेकिन 30 मिनट पहले क्या हुआ, ये नहीं देखते। उन्होंने कहा कि हार को देखकर इनकी बौखलाहट कर सामने आ रही है।

Published: undefined

घटना को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव में हिंसा की कोई जरूरत नहीं है। चुनाव का समय है, आचार संहिता लागू है और इस दौरान कुछ लोग बंदूक-गोली लेकर घूम रहे हैं। तेजस्वी ने कहा कि पीएम मोदी 30 साल पुरानी बातें करते हैं लेकिन 30 मिनट पहले क्या हुआ, ये नहीं देखते। सीवान में एक एएसआई की गला रेत कर हत्या कर दी गई। मोकामा में दुलारचंद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बिहार में किस प्रकृति के लोग हावी हैं, ये जनता देख रही है।

तेजस्वी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को आंख खोलकर देखना चाहिए कि किस तरह की बौखलाहट इनकी हार को लेकर सामने आ रही है। कौन लोग हैं जो अपराधियों को पैरोल पर बाहर लाते हैं और उन्हें संरक्षण देते हैं? किन लोगों ने इन अपराधियों को संरक्षण दिया है? आचार संहिता में बंदूक लेकर घूमने को कौन सा राज कहा जाएगा?..." ये सब बिहार की जनता देख रही है और आने वाले चुनाव में करारा जवाब देगी।

Published: undefined

तेजस्वी ने एक्स पर कहा, लोकतंत्र में विचारधारा और जनहित के मुद्दों की लड़ाई होती है। बमबारी और गोलीबारी की नहीं! सत्ता संपोषित दुर्दांत अपराधी एनडीए के महाजंगलराज में बाहर घुम तांडव मचा रहे है। आज बिहार में एक दरोगा अनिरुद्ध पासवान की निर्मम हत्या कर दी गई। अपराध के लिए कुख्यात मोकामा में सत्ता संरक्षित गुंडों ने एक सामाजिक कार्यकर्ता दुलारचंद यादव की हत्या कर दी। एनडीए प्रत्याशियों का पत्रकारों पर गुस्सा, पत्रकारो को जान से मारने की बात करना और पूर्व में एके-47 की बरामदगी, इन सभी की परिणीति आज दिख रही है।

तेजस्वी ने कहा, संपूर्ण देश जानता है कि बिहार चुनाव में किस प्रवत्ति के भाजपाई बिहार में डेरा डाल अपराधियों को संरक्षण दे रहे है। मुद्दों से डर कर जुमलेबाजी करने वाले प्रधानमंत्री जी को 35 मिनट पहले का अपना गुंडाराज और महाजंगलराज नहीं दिखता। प्रधानमंत्री बिहार में महाजंगलराज को संरक्षण और इसके पोषकों और निर्वाहकों को टिकट देकर बिहार को बदनाम और बदहाल कर रहे हैं। बिहार की जनता प्रतिकार करेगी, आपकी इस सोच, अपराध के संरक्षण और आपके डबल इंजन को उखाड़ने का काम बिहार की धरती से किया जाएगा

Published: undefined

बता दें कि मोकामा से जनसुराज पार्टी के उम्मीदवार प्रियदर्शी पीयूष के समर्थक और स्थानीय नेता दुलारचंद यानेदव की मौत उस समय हुई जब वह अपने उम्मीदवार के लिए प्रचार कर रहे थे।स्थानीय लोगों के अनुसार, मोकामा टाल क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान जनसुराज और जेडीयू उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच झड़प हो गई। इसी दौरान गोलीबारी में दुलारचंद यादव की गोली लगने से मौत हो गई।

पटना के बाढ़ के एसडीपीओ ने कहा, "आरोप लगाए जा रहे हैं कि पीड़ित की विरोधी पक्ष के समर्थकों ने गोली मारकर हत्या कर दी।" उन्होंने कहा कि मामले की सभी कोणों से जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि इलाके में बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं और जांच जारी है। वहीं जन सुराज पार्टी के समर्थकों ने जेडीयू उम्मीदवार पर क्षेत्र में हिंसा फैलाने का आरोप लगाया है।

Published: undefined

जन सुराज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने एक बयान में कहा, "यह घटना 'जंगलराज' का डर दिखाकर वोट मांगने वालों के इशारे पर हुई है। यह हमारे लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला है। हम मोकामा विधानसभा चुनाव के अपने उम्मीदवार प्रियदर्शी पीयूष के काफिले पर हुए हमले और उनके एक समर्थक की हत्या की कड़ी निंदा करते हैं।" जन सुराज पार्टी नेता ने कहा, "चुनाव प्रचार के दौरान हमला करना, प्रभुत्व दिखाने के लिए गोलियां चलाना और समर्थकों पर वाहन चढ़ाकर उनकी हत्या करना जघन्य अपराध है।"

वहीं दुलारचंद यादव की हत्या के आरोप को पूर्व विधायक अनंत सिंह ने सिरे से खारिज किया है। उन्होंने कहा कि वह अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र में गए थे, जहां कुछ असामाजिक तत्वों ने उनके खिलाफ नारेबाजी और गाली-गलौज शुरू कर दी। इसके बावजूद उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और वहां से निकल गए। अनंत सिंह ने कहा कि घटना के समय वहां मौजूद लोगों के पास पहले से हथियार थे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined