हालात

बिहार: तेजस्वी यादव बोले- देश को दिशा दिखाने के लिए सब एकजुट हुए, अगला चुनाव का जनता का चुनाव है

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि अगला चुनाव कोई एक विशेष व्यक्ति का चुनाव नहीं है, जनता का चुनाव है और उनके मुद्दों पर चुनाव होगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

शुक्रवार को हुई विपक्षी दलों की बैठक पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि देश को दिशा दिखाने के लिए सब एकजुट हुए। हम अपने हित के लिए नहीं बल्कि जनता की मांग पर एक हुए हैं। अगला चुनाव कोई एक विशेष व्यक्ति का चुनाव नहीं है, जनता का चुनाव है और उनके मुद्दों पर चुनाव होगा...ये बैठक काफी सफल रही है।

Published: undefined

शुक्रवार को विपक्षी दलों की बैठक में आरजेडी के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव भी शामिल हुए थे। बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए लालू यादव ने कहा था कि अब पूरी तरह से फिट हो गए है। अब बढ़िया से फिट कर देना है नरेंद्र मोदी को, बीजेपी को।

उन्होंने नरेंद्र मोदी को परदेस का नेता बताते हुए कहा कि वे परदेस में घूम-घूमकर के चंदन का लकड़ी बांट रहे हैं। यही अमेरिका नरेंद्र मोदी और अमित शाह को आने से मना कर दिया था, उस समय जब गोधरा में घटना घटी थी और अपने लोगों को भी मना कर दिया था कि कोई मत जाना। बाद में पता नहीं कैसे ये भूल गए और ये जाने लगे।

उन्होंने सब्जी सहित अन्य वस्तुओं की मूल्यों में हुई वृद्धि को लेकर महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार को भी घेरा।

Published: undefined

वही बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा था कि सभी दलों में मिलकर एक साथ चलने को लेकर सहमति बनी है और साथ चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा था कि कुछ ही दिनों में यानी अगले महीने फिर एक और बैठक शिमला में होगी। उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि उस बैठक के बाद यह अंतिम रूप ले लेगा।

उन्होंने कहा था कि देश में वर्तमान में जो सरकार चल रही है, वह देश हित में नहीं है। सरकार इतिहास बदलने में लगी है। उन्होंने यहां तक कहा कि आजादी की लड़ाई को ही ये लोग भुला देंगे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बड़ा ट्रेन हादसा, ट्रेन और मालगाड़ी के बीच टक्कर, 6 लोगों की मौत की आशंका

  • ,
  • खेल: मंधाना को पछाड़ वोल्वार्ड्ट बनी विश्व की नंबर एक ODI बल्लेबाज और अश्विन घुटने की चोट के कारण BBL 15 से बाहर

  • ,
  • छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में भीषण ट्रेन हादसा, मालगाड़ी के ऊपर चढ़ी पैसेंजर ट्रेन, 6 यात्रियों की मौत, कई घायल

  • ,
  • बिहार चुनावः प्रथम चरण की 121 सीट पर थमा प्रचार, तेजस्वी, सम्राट, खेसारी समेत कई दिग्गजों की साख दांव पर

  • ,
  • बिहार में महिलाओं की सुरक्षा के लिए NDA की सत्ता से मुक्ति जरूरी, सरकार चुनावी हार से घबराई: कांग्रेस