हालात

बिहार: तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को घेरा, कहा- भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह बन गए, जनता चुनाव में लेगी बदला

तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भ्रष्टाचार का भीष्म पितामह करार दिया। उन्होंने कहा कि ये रिटायर अधिकारियों के साथ सांठ-गांठ करके बिहार को लूटने का काम कर रहे हैं। बिहार की जनता आने वाले चुनाव में बदला लेगी।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि अब एसआईआर जहां भी किया जाएगा, वहां आधार कार्ड डॉक्यूमेंट माना जाए। अपना आधार कार्ड दिखाकर कोई भी वोटर बन सकतेा है। यह तो बड़ी जीत हुई है।

पत्रकारों से बातचीत में गुरुवार को बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि एसआईआर का कोई विरोध नहीं कर रहा है, हम लोगों ने इसकी प्रक्रिया का विरोध किया था। सर्वोच्च न्यायालय ने चुनाव आयोग को काटे गए 65 लाख नामों को सार्वजनिक करने के लिए भी कहा। इस मामले में हम लोगों की जीत हुई। हम लोगों ने शुरुआत से ही इस मुद्दे को उठाया था।

Published: undefined

तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भ्रष्टाचार का भीष्म पितामह करार दिया। उन्होंने कहा कि ये रिटायर अधिकारियों के साथ सांठ-गांठ करके बिहार को लूटने का काम कर रहे हैं। बिहार की जनता आने वाले चुनाव में बदला लेगी।

बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि प्रतिदिन गोली चल रही है, लोग मारे जा रहे हैं। अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं, क्योंकि सीएम और डिप्टी सीएम का संरक्षण प्राप्त हो रहा है। लगातार अपराध बढ़ रहा है, कोई ऐसा दिन नहीं है जब बलात्कार, लूट, और हत्या की घटनाएं नहीं हो रही हैं।

Published: undefined

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बीती रात में कॉमर्स कॉलेज के पास राघोपुर के निवासी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। प्रतिदिन 200 राउंड गोलियां चल रही हैं, और एक सप्ताह में 100 से ज्यादा हत्याएं हो रही हैं। कहीं कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, न सुनवाई हो रही है।

Published: undefined

भ्रष्टाचार के मामले में सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा कि कल भी ग्रामीण कार्य विभाग के इंजीनियर के यहां छापेमारी की गई। करोड़ों रुपए मिले हैं। आखिर ऐसा क्या कारण है कि जब से ग्लोबल ट्रेडिंग हो रही है, तब से एक ही मंत्रालय के विभाग में इंजीनियर के घर करोड़ों रुपए मिल रहे हैं? इसके बावजूद इंजीनियरों के ऊपर कार्रवाई नहीं हो पा रही है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • मोदी के दौरे से पहले मणिपुर में BJP को बड़ा झटका, फुंग्यार क्षेत्र में पार्टी नेताओं ने सामूहिक इस्तीफा दिया

  • ,
  • दुनिया की खबरें: अमेरिका में चार्ली किर्क के हत्यारे का अब तक सुराग नहीं और इन एशियाई देशों में जाग चुकी है जेन-जी

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: पीएम मोदी के मणिपुर दौरे से पहले बीजेपी को लगा बड़ा झटका, 43 सदस्यों ने पार्टी से दिया इस्तीफा

  • ,
  • पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना 'विश्वासघात' के समान, विरोध में ‘सिंदूर रक्षा’ अभियान चलाएंगेः संजय राउत

  • ,
  • 'नीतीश कुमार ‘चिकित्सकीय रूप से जिंदा’, लेकिन दिमागी रूप से मृत, महागठबंधन दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगा’