
बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को भ्रष्टाचार को लेकर नीतीश कुमार की सरकार पर जोरदार सियासी हमला बोला। उन्होंने साफ लहजे में कहा कि भ्रष्टाचार का आलम है कि सभी विभागों में ताबड़तोड़ टेंडर निकाला जा रहा है, जिसमें सभी विभागीय मंत्रियों का 30 प्रतिशत कमीशन तय है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इससे उन्हें चुनाव का खर्च भी निकालना है।
पटना में एक प्रेस वार्ता में बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि अब कितना भी दम लगा लें, उनकी सरकार नहीं बनने वाली है। इसलिए आनन-फानन में टेंडर निकाला जा रहा है। मात्र तीन महीने की कैबिनेट की बैठक में 76 हजार करोड़ रुपए की ही स्वीकृति मिली है। इसमें अधिकतर योजनाएं निर्माण से जुड़ी हुई हैं।
Published: undefined
बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार वार्षिक रूप से हर साल 25 से 30 हजार करोड़ रुपए लोन की राशि चुकाती है। ब्याज का तो छोड़ दीजिए। बिहार सरकार सरकारी खजाने से चुनाव को लेकर यात्रा और राजनीतिक प्रचार कर रही है। जनता इसका जवाब मांग रही है। अब महिला संवाद किया जा रहा है, जिसके लिए 600 वैन दिल्ली से यहां बुलाए गए हैं। नल जल में भी बहुत बड़ा घोटाला हुआ है। अभी तक कई गांवों में नल जल नहीं पहुंचा है।
तेजस्वी यादव ने राज्य में वित्तीय अराजकता पैदा होने का आरोप लगाते हुए कहा कि सभी कार्यों को आने वाली अगली सरकार को पूरा करना होगा, वह राशि कहां से आएगी। बिहार के ठेकेदारों को कोई टेंडर नहीं मिल रहा, बाहर के लोग बिहार आकर काम करेंगे।
Published: undefined
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कई अन्य विभागों का हवाला देते हुए कहा कि केंद्र की सरकार ने अब तक बिहार को क्या मदद की है, यह तो बताएं। बिहार में यह कहानी सिर्फ विभागों की है। इसके अलावा सीओ, थाना और अन्य कार्यालयों में भ्रष्टाचार ने सारे रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं। यहां रिश्वतखोरी, दलाली ये सब चरम पर है। हर जगह पर हर लेवल पर भ्रष्टाचार बढ़ चुका है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined