हालात

बिहार: बक्सर में गंगा घाट के किनारे एक साथ 6 लोगों के शव मिलने से हड़कंप, कोरोना काल में भी मिले थे कई शव

बक्सर के अनुमंडल पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि रात दो बजे से अब तक कुल छह शव मिले हैं। उन्होंने कहा कि शव देखने से स्पष्ट है कि अन्यत्र जगहों पर शव का अंतिम संस्कार किया गया हो और वह पानी में बहकर यहां आया हो।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

बिहार के बक्सर जिले के नगर थाना क्षेत्र में गंगा नदी के किनारे से छह शव बरामद किए गए हैं। संभावना व्यक्त की जा रही है ये सभी शव अन्यत्र जगह से बह कर यहां आ गए हैं। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गंगा की राम रेखा घाट और नाथ बाबा घाट से सभी शव मिले हैं। बताया जा रहा है कि इनमे पांच शव पुरुष के हैं जबकि एक महिला का शव है।

Published: undefined

बक्सर के अनुमंडल पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि रात दो बजे से अब तक कुल छह शव मिले हैं। उन्होंने कहा कि शव देखने से स्पष्ट है कि अन्यत्र जगहों पर शव का अंतिम संस्कार किया गया हो और वह पानी में बहकर यहां आया हो।

उन्होंने बताया कि करीब सभी शवों का पोस्टमार्टम किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा इन शवों के अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Published: undefined

हालांकि सभी शव कहां से आये हैं इसकी कोई जानकारी अब तक नहीं मिल पा रही है। शव मिलने के बाद बक्सर पुलिस प्रशासन ने पुलिस की तैनाती गंगा घाट पर कर दी है और जांच करने की बात कह रही है।

उल्लेखनीय है कि बक्सर जिले में कोरोना काल में भी गंगा नदी में कई शव मिले थे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • ज्ञानपीठ से सम्मानित प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल का निधन, साहित्य जगत में गूंजने वाली धीमी आवाज खामोश

  • ,
  • खेल: इंग्लैंड के क्रिकेटरों की शराब पीने की लत की होगी जांच और दीप्ति ICC रैंकिंग में पहली बार शीर्ष T20 गेंदबाज बनीं

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: कैथोलिक बिशपों के संगठन ने क्रिसमस से पहले ईसाइयों के खिलाफ हमलों की निंदा की

  • ,
  • 'मध्य प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं वेंटिलेटर पर, अघोषित आपातकाल जैसे हालात', जीतू पटवारी ने बीजेपी सरकार को घेरा

  • ,
  • सिनेजीवन: सेलिना के भाई को कानूनी सहायता के लिए हाईकोर्ट ने MEA को दिए निर्देश और अक्षय रातों-रात स्टार नहीं बने