
बिहार चुनाव में गेमचेंजर बनी मुख्यमंत्री महिला योजना में बड़ी धांधली सामने आई है। चुनाव के दौरान इस योजना के तहत कुछ पुरुष ग्रामीणों के खातों में 10-10 हजार रुपए भेजने का मामला सामने आया है। अब अधिकारी इसे गलती बताकर वसूली की कोशिश कर रहे हैं, जिसमें उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
मामला दरभंगा का है, जहां अधिकारी मुख्यमंत्री महिला योजना के तहत कुछ पुरुष ग्रामीणों के खातों में कथित तौर पर गलती से भेजे गए 10-10 हजार रुपए की वसूली में मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि जिन पुरुष ग्रामीणों के बैंक खातों में 10 हजार रुपए जमा हो गए, उनमें से कई पहले ही यह राशि खर्च कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि कुछ ने छठ पूजा और दीवाली के दौरान पैसे खर्च किए, जबकि कुछ ने बतख और बकरियां खरीद लीं और अब वे या तो राशि लौटाने में असमर्थ हैं या ऐसा करने को तैयार नहीं हैं।
Published: undefined
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विधानसभा चुनाव से पहले 26 सितंबर को ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ की शुरुआत की थी, जिसके तहत लगभग 1.40 करोड़ महिला उद्यमियों के बैंक खातों में 10 हजार रुपए अंतरित किए गए थे। अधिकारियों ने बताया कि दरभंगा जिले के जाले विधानसभा क्षेत्र के अहियारी गांव में ‘तकनीकी खामी’ के कारण कुछ पुरुषों के खातों में गलती से यह राशि जमा हो गई।
जीविका के प्रखंड परियोजना निदेशक ने कम से कम तीन पुरुषों को नोटिस जारी कर उनके खातों में अंतरित हुए 10 हजार रुपए लौटाने को कहा है। उन्होंने बताया कि इन ग्रामीणों की पहचान नागेंद्र राम, बलराम सहनी और राम सागर कुमार के रूप में हुई है, जो दिव्यांग और आर्थिक रूप से कमजोर हैं।
Published: undefined
इन लोगों ने बताया कि कई अन्य ग्रामीणों को भी इसी तरह के नोटिस मिले हैं। बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बुधवार को कहा, “मैंने ‘जीविका’ के अधिकारियों से कहा है कि वे ऐसे किसी भी अंतरण की विस्तृत रिपोर्ट जल्द से जल्द मुझे सौंपें। यह चिंता का विषय है।” ‘जीविका’ राज्य सरकार के ग्रामीण विकास विभाग की योजना है।
वहीं, राशि प्राप्त करने वाले नागेंद्र राम ने कहा, “मैंने इस राशि के लिए आवेदन नहीं किया था। सरकार ने खुद 10 हजार रुपए मेरे खाते में भेज दिए। मैं दिव्यांग हूं, इसलिए मैंने यह पैसा छठ पूजा और दीवाली में खर्च कर दिया।” उन्होंने कहा, “कुछ अन्य लोगों ने बकरी और बतख खरीदी। अब हमें पैसे लौटाने के नोटिस मिल रहे हैं। मैं यह रकम कहां से लाऊं? मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अधिकारियों से आग्रह करता हूं कि हमें माफ कर दिया जाए और यह राशि वापस लेने से छूट दी जाए।”
Published: undefined
इस घटना ने सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और भुगतान व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं और इस मुद्दे को लेकर ग्रामीणों में भ्रम और नाराजगी है। विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने हाल ही में आरोप लगाया था कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के नेता सत्ता में आने और ‘वोट खरीदने’ की जल्दबाजी में महिलाओं के बजाय कुछ पुरुषों के खातों में 10 हजार रुपये डाल बैठे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined