दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सोमवार को कथित आईआरसीटीसी घोटाला मामले में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनके बेटे और राज्य में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ आरोप तय किए। इसके साथ ही बिहार में चुनाव से पहले उनके खिलाफ मुकदमे की तैयारी शुरू हो गई है।
Published: undefined
इस पर तेजस्वी यादव ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा कि एक महीना पहले बिहार आकर गृहमंत्री अमित शाह जी हमें धमकी दे रहे थे कि हमको चुनाव लड़ने लायक नहीं छोड़ेंगे। हम लड़ेंगे और जीतेंगे। हम बिहारी है बिहारी, बाहरी से नहीं डरते।
Published: undefined
तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव आया है, तो इस तरह की चीजें होंगी। फिर भी, न्यायालय का सम्मान करते हुए हम यही कहना चाहेंगे कि हम लोग हमेशा से लड़ते आए हैं और आगे भी लड़ते रहेंगे। उन्होंने कहा कि तूफानों से लड़ने में मजा ही कुछ और है। तेजस्वी ने कहा कि हमने संघर्ष के पथ को चुना है। हम अच्छे मुसाफिर भी बनेंगे और मंजिल तक भी पहुंचेंगे।
Published: undefined
उन्होंने कहा कि इस पर हमको लगता है कि ज्यादा मुड़ने की जरूरत नहीं है। बिहार की जनता समझदार है, वह जानती है कि क्या हो रहा है। तेजस्वी ने कहा कि ये शुरू से ही राजनीतिक रहा है। जिस व्यक्ति ने 90 हजार करोड़ का मुनाफा रेलवे को दिया, हर बजट में किराया कम किया। ऐतिहासिक रेल मंत्री के रूप में जाने गए।
Published: undefined
तेजस्वी ने कहा कि हार्वर्ड से आईआईएम तक के बच्चे लालूजी से पढ़ने आए, जिनको मैनेजमेंट गुरु के नाम से जाना गया। उन्होंने आगे कहा कि बिहार के लोग, देश के लोग जानते हैं कि सच्चाई क्या है। तेजस्वी ने कहा कि जब तक बीजेपी रहेगी और मेरा उम्र रहेगा, हम उसके खिलाफ लड़ते रहेंगे।
Published: undefined
बता दें कि विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने इस मामले में राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के खिलाफ आपराधिक साजिश और धोखाधड़ी के साझा आरोप तय किए। यह मामला भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) के दो होटलों के संचालन के ठेके एक निजी कंपनी को देने में कथित अनियमितताओं से जुड़ा है।
अदालत ने लालू प्रसाद के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आरोप तय किए। लालू ने आरोपों से इनकार किया है। मामले में विस्तृत आदेश का इंतजार है।
पीटीआई के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined