समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में बेईमानी पर उतारू है। उन्होंने दावा किया कि सरकार के दबाव में प्रशासन समाजवादी पार्टी को हराना चाहता है।
Published: undefined
सपा मुख्यालय से जारी एक बयान में अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार मिल्कीपुर में हर तरह की साजिश कर रही है और प्रशासन द्वारा कोटेदारों और प्रधानों पर दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने दावा किया, ‘‘मिल्कीपुर में जनता समाजवादी पार्टी के साथ है। जनता समाजवादी पार्टी को जिताने को तैयार है, लेकिन सरकार के दबाव में प्रशासन समाजवादी पार्टी को हराना चाहता है।’’
Published: undefined
अखिलेश यादव ने आरोप लगाया, ‘‘बीजेपी सबसे बड़ी बेईमान और झूठी पार्टी है। बीजेपी लोकतंत्र और संविधान दोनो का तिरस्कार कर रही है। बीजेपी समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर झूठे और फर्जी मुकदमे लगवाकर उन्हें परेशान कर रही है। बीजेपी सरकार का रवैया तानाशाहीपूर्ण है।’’
Published: undefined
सपा प्रमुख ने अयोध्या में दलित युवती की नृशंस हत्या का मामला उठाते हुए कहा, ‘‘दलित बेटी के साथ हुई अमानवीय घटना को लेकर अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद समेत पूरी पार्टी आहत है। पर, भाजपा सरकार में पीडीए के साथ अन्याय, अत्याचार हो रहा है। न्याय नहीं मिल रहा है।’’ उन्होंने कहा कि जनता बेहद दुःखी है और लोगों में बीजेपी की कार्यप्रणाली को लेकर भारी आक्रोश है।
मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा और मतों की गिनती आठ फरवरी को होगी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined