हालात

विकास दुबे के परिजनों के समर्थन में उतरे बीजेपी एमएलसी, पुलिस पर लगाया उत्पीड़न का आरोप, योगी को लिखा पत्र

बीजेपी एमएलसी ने अपने पत्र में कहा है कि विकास दुबे के भाई दीप प्रकाश दुबे और उनकी पत्नी अंजलि दुबे को पुलिस ने झूठे मामलों में फंसाया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि परिवार के सदस्यों के खिलाफ दर्ज मामलों की जांच कराने का आदेश दें।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

उत्तर प्रदेश में बीजेपी के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) उमेश द्विवेदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर यूपी पुलिस पर एनकाउंटर में मारे गए गैंगस्टर विकास दुबे के परिजनों का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। बीजेपी एमएलसी उमेश द्विवेदी अखिल भारतीय ब्राह्मणोत्थान महासभा के भी अध्यक्ष हैं।

Published: undefined

बीजेपी एमएलसी ने अपने पत्र में कहा है कि विकास दुबे के भाई दीप प्रकाश दुबे और उनकी पत्नी अंजलि दुबे को पुलिस ने झूठे मामलों में फंसाया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि वे परिवार के सदस्यों के खिलाफ दर्ज कराए गए मामलों की जांच कराने का आदेश दें और उन्हें न्याय दें।

Published: undefined

सोमवार को ही पुलिस ने विकास दुबे के बहनोई कृष्ण गोपाल दीक्षित को जालसाजी के आरोप में लखनऊ से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे कार के कागजात के साथ हेरफेर के मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार पिछले साल जुलाई में बिकरू कांड के बाद छापेमारी में लखनऊ में विकास दुबे के भाई दीप प्रकाश के घर से एक सरकारी एंबेसडर कार बरामद हुई थी। जांच में पता चला कि फर्जी कागजात का इस्तेमाल कर कार को पंजीकृत किया गया था, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया था।

Published: undefined

बता दें कि पिछले साल 3 जुलाई को कानपुर के बिकरू गांव में विकास दुबे और उसके साथियों ने छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर घात लगाकर चारों तरफ से गोलियों की बौछार कर दी थी, जिसमें एक सीओ सहित 8 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद पुलिस कार्रवाई से डरकर विकास दुबे फरार हो गया था। घटना के सात दिनों बाद उसे मध्य प्रदेश के उज्जैन में पुलिस ने पकड़ा था। जिसके बाद उसे वहां से लेकर लौटने के क्रम में हुई मुठभेड़ में यूपी पुलिस ने मार गिराया था। इसके बाद से पुलिस उसके परिवार के सदस्यों और सहयोगियों के खिलाफ व्यापक जांच कर रही है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • राहुल-अखिलेश की अनोखी जनसभा, माइक खराब लेकिन देश की वर्तमान दशा-दिशा और भविष्य पर खूब हुई चर्चा, देखें वीडियो

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: ईरानी राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर की आपात स्थिति में लैंडिंग, हादसे का अंदेशा, रेस्क्यू के लिए टीमें रवाना

  • ,
  • लोकसभा चुनावः बिहार की 5 सीट पर भी कल वोटिंग, सारण में रोहिणी तो हाजीपुर में चिराग की साख दांव पर

  • ,
  • ईरानी राष्ट्रपति को ले जा रहे हेलीकॉप्‍टर की अजरबैजान में हुई हार्ड लैंडिंग, दुर्घटना की खबरों को खारिज किया

  • ,
  • लोकसभा चुनावः पांचवें चरण में कल बंगाल की 7 सीट पर भी मतदान, BJP के कई दिग्गजों की साख दांव पर