हालात

बेटियों के लिए अभिशाप साबित हो रही हैं बीजेपी की ‘डबल इंजन’ सरकारेंः अलका लांबा

अलका लांबा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री की बेटी के साथ छेड़छाड़ के मामले में प्राथमिकी के बाद पता चला है कि आरोपी बीजेपी का पूर्व पार्षद पीयूष मोरे है। उन्होंने कहा कि मोरे की तस्वीरें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से लेकर बड़े-बड़े बीजेपी नेताओं के साथ हैं।

बेटियों के लिए अभिशाप साबित हो रही हैं बीजेपी की ‘डबल इंजन’ सरकारेंः अलका लांबा
बेटियों के लिए अभिशाप साबित हो रही हैं बीजेपी की ‘डबल इंजन’ सरकारेंः अलका लांबा फोटोः सोशल मीडिया

अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा ने केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे की बेटी के साथ महाराष्ट्र में अभद्र व्यवहार और महिला विरोधी अपराध की कुछ अन्य घटनाओं का हवाला देते हुए मंगलवार को आरोप लगाया कि बीजेपी की ‘डबल इंजन’ सरकारें बेटियों के लिए अभिशाप साबित हो रही हैं। अलका लांबा ने यह भी कहा कि यदि केंद्रीय मंत्री को न्याय नहीं मिलता है तो उन्हें इस्तीफा देकर अपनी बेटी और ऐसी स्थिति का सामना करने वाली दूसरी बेटियों की लड़ाई लड़नी चाहिए।

Published: undefined

अलका लांबा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘महाराष्ट्र में केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे की बेटी और उनके दोस्तों के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। प्राथमिकी के बाद पता चला है कि छेड़छाड़ करने वाला बीजेपी का पूर्व पार्षद पीयूष मोरे है।’’ उन्होंने दावा किया कि मोरे की तस्वीरें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से लेकर बड़े-बड़े बीजेपी नेताओं के साथ हैं।

Published: undefined

अलका लांबा ने कहा, ‘‘अगर केंद्रीय मंत्री को ही न्याय नहीं मिलता तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा देकर, अपनी बेटी के साथ ही ऐसी कई बेटियों की लड़ाई लड़नी चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाएगा, लेकिन बेटियों के साथ जो अपराध हो रहे हैं, उनका क्या? पुणे में 19 साल की लड़की से सामूहिक बलात्कार हुआ, इस घटना का वीडियो बनाया गया, लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई।’’

Published: undefined

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि गुजरात में पिछले 9 साल में बेटियों के खिलाफ अपराध के 17 हजार मामले आए हैं। वहां हर महीने करीब 200 बेटियां न्याय के लिए थाने पहुंचती हैं। उन्होंने कुछ अन्य घटनाओं का उल्लेख किया और आरोप लगाया कि देश में बीजेपी की 'डबल इंजन' की सरकारें बेटियों के लिए अभिशाप साबित हो रही हैं।’

Published: undefined

अलका लांबा ने कहा कि राजस्थान में पिछले 6 महीने में महिला उत्पीड़न के 20 हजार मामले दर्ज हुए हैं। ये बीजेपी सरकार की नाकामी है कि 20 हजार बेटियों के साथ उत्पीड़न हुआ और सरकार अपराधियों में खौफ तक पैदा नहीं कर पाई। यहां एक 4 साल की बेटी के साथ दुष्कर्म कर, उसे ब्लेड से गोदा गया। इसके बाद भी सरकार ऐसे दरिंदों में कोई खौफ पैदा कर पाने में फेल हो रही है। अगर जिम्मेदार पदों पर बैठे हुए लोग, अपराधियों को सजा नहीं दे पा रहे हैं तो उन्हें भी अपने पद से मुक्त कर देना चाहिए। इसलिए हमने ठाना है कि सरकार को महिला सुरक्षा का मामला हल्के में नहीं लेने देंगे। इस मामले में सरकारों की जिम्मेदारी हम तय करेंगे।

Published: undefined

कांग्रेस नेता ने कहा कि मध्य प्रदेश के भोपाल में बीजेपी नेता ने नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म किया, लेकिन एफआआर दर्ज नहीं हुई। मध्य प्रदेश के ही टीकमगढ़ में बीजेपी नेता संजू यादव को नाबालिग से रेप के मामले में पकड़ा गया। इस बीजेपी नेता ने नाबालिग का अपहरण कर रेप करने वाले अपराधियों को अपने होटल में पनाह दी थी। उत्तराखंड में अंकिता भंडारी को बीजेपी नेता के रेसॉर्ट में गलत काम के लिए मजबूर किया गया, लेकिन जब अंकिता ने मना किया तो उसकी हत्या कर दी गई। राजधानी दिल्ली में एक महीने में 101 दरिंदगी की घटनाएं हुईं। हर दिन तीन किशोरियों-महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहे हैं, लेकिन सरकार खामोश है। इन बेटियों के लिए कोई खड़ा हो या न हो.. लेकिन कांग्रेस पार्टी और महिला कांग्रेस पूरी मजबूती से जरूर खड़ी रहेगी।

Published: undefined

अलका लांबा ने कहा कि हरियाणा में यूनिवर्सिटी की छात्रा से पांच साल तक दुष्कर्म होता है। हमारी बेटियों के साथ दुष्कर्म हो रहा है, शिकायतें हो रही हैं, लेकिन बीजेपी सरकार मूक दर्शक बनी बैठी है और अपराध को पनपने दे रही है। कहीं इसके तार हरियाणा के बीजेपी नेताओं के साथ तो नहीं जुड़े हैं? बात मध्य प्रदेश की करें- यहां टीकमगढ़ में 3 नाबालिग बेटियों के साथ दुष्कर्म हुआ और एक 14 साल की बच्ची ने आत्महत्या कर ली। ऐसे में सवाल है कि क्या उस बच्ची को आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया गया? क्योंकि यहां हुए अपराध के तार भी बीजेपी के लोगों से जुड़े हुए हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: हम बिहार में खुलेआम हो रही इस 'वोट चोरी' के खिलाफ आपके साथ खड़े, संसद से सड़क तक लड़ेंगे- कांग्रेस

  • ,
  • असम में सीमेंट कंपनी को 3,000 बीघा जमीन आवंटित करने पर हाईकोर्ट हैरान, पूछा- क्या यह मजाक है

  • ,
  • वोट चोरी संविधान पर आक्रमण, 'इंडिया' की सरकार बनी तो तीनों चुनाव आयुक्तों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे: राहुल गांधी

  • ,
  • दुनिया की खबरें: जेलेंस्की शीर्ष यूरोपीय नेताओं के साथ ट्रंप से मिलने पहुंचे और पाक में बारिश से 657 लोगों की मौत

  • ,
  • ममता बनर्जी ने प्रवासी मजदूरों के पुनर्वास के लिए योजना शुरू की, रोजगार मिलने तक 5000 रुपये हर माह देगी सरकार