हालात

असम में डूबी नाव, 2 स्कूली बच्चों समेत 3 लापता, 100 लोग थे सवार, राहत बचाव कार्य जारी

नाव के डूब जाने के बाद दो स्कूली बच्चों सहित तीन लोग लापता होने की खबर आ रही है। ये घटना पेराधारा फेरी घाट से लारकुची जा रही नाव ब्रह्मपुत्र की एक सहायक नदी में हुई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया  

असम के नलबाड़ी जिले में नाव के डूब जाने के बाद दो स्कूली बच्चों सहित तीन लोग लापता होने की खबर आ रही है। ये घटना पेराधारा फेरी घाट से लारकुची जा रही नाव ब्रह्मपुत्र की एक सहायक नदी में हुई है।

Published: undefined

मिल रही जानकारी के अनुसार इस नाव में 100 से अधिक यात्री सवार थे, जिनमें से अधिकतर स्कूल जाने वाले बच्चे थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, तीन लोगों का अभी पता नहीं चल पाया है. लापता छात्रों की पहचान आर्यन अली और मजीदुल इस्लाम के रूप में हुई है. घटना गुरुवार की बताई जा रही है।

Published: undefined

प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि नाव, जो आस-पास के नदी क्षेत्रों से निवासियों को नदी पार करके गोरखसतारी-नदिया घाट ले जा रही थी, क्षतिग्रस्त हो गई। उसमें सवार लोग नदी में कूदने लगे. ये हादसा नाव पर जरूरत से अधिक भीड़ होने के कारण हुआ है.हालांकि, प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि दुर्घटना के समय नाव में 100 से अधिक यात्री सवार थे. पुलिस फिलहाल अन्य लापता लोगों की तलाश कर रही है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined