हालात

अमृतसर के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां, छात्रों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया, मचा हड़कंप

अमृतसर में कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमाकी मिली है। जिसके बाद प्रशासन ने तुरंत बच्चों को स्कूल भवनों से बाहर निकालकर परिसर की विस्तृत तलाशी शुरू कर दी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

पंजाब के अमृतसर में शुक्रवार को कई स्कूलों को बम धमाके की धमकी वाले ईमेल मिला है। जिसके बाद प्रशासन ने तुरंत विद्यार्थियों को स्कूल भवनों से बाहर निकालकर परिसर की विस्तृत तलाशी शुरू कर दी।

जिला प्रशासन द्वारा एहतियातन सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किए जाने के बाद अभिभावक घबराकर अपने बच्चों को लेने के लिए स्कूलों की ओर दौड़ पड़े।

Published: undefined

अमृतसर के पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया, “शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के कुछ स्कूलों को संदिग्ध ईमेल मिले हैं। हर स्कूल में एक राजपत्रित अधिकारी को तैनात किया गया है और तलाशी अभियान जारी है। साइबर पुलिस टीम ईमेल भेजने वाले की पहचान करने के लिए तेज़ी से काम कर रही है।”

उन्होंने यह भी कहा कि पहले भी कुछ मामलों में छात्र ऐसी “शरारतें” करते पाए गए थे। इसलिए किसी भी तरह की घबराहट की जरूरत नहीं है, पुलिस पूरी तरह सतर्क है।

Published: undefined

इससे पहले स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल के एक छात्र को अपने ही स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल भेजने के आरोप में हिरासत में लिया गया था। बाद में छात्र और उसके माता-पिता के लिखित माफीनामा देने पर उसे रिहा कर दिया गया।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined