
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी मंगलवार को पश्चिम बंगाल में जारी विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया के तहत अपनी निर्धारित सुनवाई के लिए कोलकाता में चुनाव अधिकारियों के सामने पेश हुए। एक अधिकारी ने बताया कि शमी दक्षिण कोलकाता के बिक्रमगढ़ इलाके के एक स्कूल में आवश्यक दस्तावेजों के साथ चुनाव अधिकारियों के सामने पेश हुए। सुनवाई पूरी होने के बाद, शमी ने कहा कि एसआईआर हर किसी की ज़िम्मेदारी है और इस प्रक्रिया के दौरान सभी को सहयोग करना चाहिए।
Published: undefined
शमी ने पत्रकारों से कहा, ‘‘कोई समस्या नहीं है। एसआईआर हर किसी का अधिकार है और हम सभी को इस प्रक्रिया में भाग लेना चाहिए। यह हमारी ज़िम्मेदारी है। इससे किसी को कोई नुकसान नहीं हो रहा है।" उन्होंने कहा, ‘‘मुझे कोई परेशानी नहीं हुई और उन्होंने (चुनाव अधिकारियों ने) इसे अच्छे से संभाला। मैं पिछले 25 सालों से यहीं रह रहा हूं। अगर वे मुझे दोबारा बुलाते हैं, तो मैं फिर आऊंगा।’’
Published: undefined
राज्य के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शमी और उनके भाई मोहम्मद कैफ द्वारा भरे गए गणना प्रपत्र में कुछ स्थानों पर विसंगतियां थीं, जिसके कारण उन्हें सुनवाई के लिए नोटिस जारी किया गया था। निर्वाचन अधिकारी ने कहा, ‘‘शमी पहले तय तारीख पर सुनवाई के लिए उपस्थित नहीं हो सके, क्योंकि वह विजय हजारे ट्रॉफी में बंगाल का प्रतिनिधित्व करने के लिए राजकोट में थे। इसलिए एक नई तारीख दी गई।’’
Published: undefined
उत्तर प्रदेश के मूल निवासी शमी अपने क्रिकेट करियर के कारण कई वर्षों से कोलकाता में रह रहे हैं। वह कोलकाता नगर निगम के वार्ड नंबर 93 के मतदाता के रूप में पंजीकृत हैं, जो रासबिहारी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। शमी अपने कोच की सलाह पर कम उम्र में ही कोलकाता आ गए थे। बाद में उन्होंने बंगाल के पूर्व रणजी कप्तान और कोच संबरन बंद्योपाध्याय के मार्गदर्शन में बंगाल की अंडर-22 टीम में जगह बनाई।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined