
उत्तर भारत के अधिकांश हिस्से इन दिनों घने कोहरे की गिरफ्त में हैं, लेकिन इसका सबसे गंभीर असर राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में देखने को मिल रहा है। कोहरे के साथ बढ़ते वायु प्रदूषण ने हालात और भी खराब कर दिए हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली-NCR में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक अगले तीन दिनों तक घना कोहरा बना रहेगा। कई इलाकों में बिजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम रिकॉर्ड की गई है, जिससे सड़क, रेल और हवाई यातायात के साथ-साथ आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।
Published: undefined
19 दिसंबर की सुबह दिल्ली-NCR में घना कोहरा छाया रहा। खासकर पालम और सफदरजंग जैसे इलाकों में विजिबिलिटी बेहद कम दर्ज की गई। मौसम विभाग ने सुबह 5 बजे से 8 बजे तक अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी है। दुर्घटनाओं की आशंका को देखते हुए येलो अलर्ट लागू किया गया है।
पिछले 24 घंटों में दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में कोहरे के साथ प्रदूषण की मोटी परत बनी रही। IMD ने 19 दिसंबर के अलावा 21 और 22 दिसंबर के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार देर रात और सुबह के समय कोहरे की तीव्रता सबसे अधिक रहने की संभावना है।
Published: undefined
18 दिसंबर को दिल्ली में इस मौसम का अब तक का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान 20.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2.1 डिग्री कम है, जबकि न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। 17 दिसंबर की तुलना में अधिकतम तापमान में चार डिग्री से ज्यादा की गिरावट दर्ज हुई।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार 19 दिसंबर को दिल्ली का औसत AQI 346 दर्ज किया गया। राजधानी के 14 इलाकों में AQI 400 के पार पहुंच गया, जिससे हवा ‘बेहद खराब’ श्रेणी में बनी हुई है। पटपड़गंज में AQI 470 रिकॉर्ड किया गया। धीमी हवाएं और घना कोहरा प्रदूषण को और ज्यादा गंभीर बना रहे हैं।
Published: undefined
मौसम विभाग का कहना है कि पंजाब से लेकर हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार तक घने कोहरे की चादर फैली हुई है। फिलहाल दिल्ली और आसपास के इलाकों में प्रदूषण से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। अगले दो से तीन दिनों तक हालात ऐसे ही बने रह सकते हैं।
IMD के अनुसार 20 से 22 दिसंबर के बीच एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय हो सकता है। इसके प्रभाव से पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश और उत्तर हरियाणा, पंजाब व राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined