हालात

दिल्ली में इस साल हुई बंपर बारिश, टूट गया पिछले 121 साल का रिकॉर्ड

दिल्ली और आसपास के इलाकों में शनिवार सुबह से भारी बारिश से राजधानी और उसके आसपास के कई इलाकों में जलभराव हो गया। इसका असर यात्रियों पर पड़ा और यातायात बाधित हुआ। इस बीच आईएमडी ने रविवार सुबह तक बारिश होने का अनुमान लगाया है।

फोटोः IANS
फोटोः IANS 

राजधानी दिल्ली में इस साल रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है। इस साल सिर्फ 1 सितंबर से शनिवार दोपहर तक दिल्ली में 380.2 मिमी बारिश हुई, जिससे पिछले 121 वर्षों में दिल्ली में दूसरी सबसे ज्यादा बारिश और 1944 के बाद सबसे अधिक बारिश का नया रिकॉर्ड बन गया। इस तरह यह एक सदी में सबसे अधिक बारिश वाला सितंबर महीना बन गया।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को बताया कि सफदरजंग वेधशाला से मिले आंकड़ों के अनुसार, "सितंबर 2021 में 380.2 मिमी बारिश अब तक 121 वर्षों में दूसरा सबसे अधिक और 1944 के बाद पिछले 77 वर्षों में सबसे अधिक बारिश है।" आईएमडी ने कहा कि सितंबर महीने में शीर्ष पांच सबसे अधिक बारिश 417.3 मिमी, 380.2 मिमी, 360.9 मिमी, 359.2 मिमी और 341.9 मिमी क्रमश: 1944, 2021, 1914, 1945 और 1933 में हुई है।"

Published: undefined

राष्ट्रीय राजधानी में इस मौसम में सफदरजंग वेधशाला में कुल 1,136.8 मिमी बारिश हुई है। दिल्ली में 1933 में 1,420.3 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। माहवार बात करें तो, जून में 34.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जुलाई में 507.3 मिमी, अगस्त में 214.5 मिमी और सितंबर में 380.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। आईएमडी के एक शीर्ष वैज्ञानिक ने कहा कि जब हमने 1901 के बाद के आंकड़ों से सफदरजंग के लिए 11 सितंबर (दोपहर 2.30 बजे) तक की कुल वर्षा की तुलना की, तो हमने पाया कि 2021 की रैंकिंग सभी चरम मानसून के मौसम में सबसे ऊपर है।

Published: undefined

इस बीच, आईएमडी ने रविवार सुबह तक बारिश होने का अनुमान लगाया है, यह कहते हुए कि दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में 17 से 18 सितंबर तक बारिश होगी। दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में शनिवार सुबह भारी बारिश हुई, जिससे राजधानी और उसके आसपास के कई इलाकों में जलभराव हो गया। इसका असर यात्रियों पर पड़ा और यातायात बाधित हुआ।

Published: undefined

दिल्ली के मधु विहार, जोरबाग, मोतीबाग, आरके पुरम, सदर बाजार क्षेत्र और आईटीओ जैसे क्षेत्रों से सामने आने वाली तस्वीरों और वीडियो में सड़कों के बीच में फंसे वाहन जलमग्न नजर आए, जिससे यातायात काफी धीमा हो गया है। पानी भरने की वजह से इंद्रलोक के पास जाकिरा अंडरपास को बंद करना पड़ा। भारी बारिश के कारण दिल्ली का आईजीआई एयरपोर्ट भी जलमग्न हो गया, जिससे कई उड़ानें प्रभावित हुईं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined