कलकत्ता उच्च न्यायालय प्राथमिक शिक्षकों की लगभग 32,000 नौकरियों को समाप्त करने को चुनौती देने वाली अपीलों पर 28 अप्रैल को सुनवाई करेगा।
यह मामला सोमवार को न्यायमूर्ति तपब्रत चक्रवर्ती और न्यायमूर्ति पार्थसारथी चटर्जी की खंडपीठ के समक्ष आया। एक अन्य पीठ द्वारा मामले को छोड़े जाने के बाद मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवगणनम ने खंडपीठ को इन अपील की सुनवाई सौंपी थी।
Published: undefined
खंडपीठ ने कहा कि एकल पीठ द्वारा प्राथमिक शिक्षकों की नौकरियों की समाप्ति को चुनौती देने वाला पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड और अन्य, जिनमें भर्ती किए गए कुछ लोग भी शामिल हैं, की अपीलें सुनवाई के लिए 28 अप्रैल को उसके समक्ष आएंगी।
इससे पहले न्यायमूर्ति सौमेन सेन और न्यायमूर्ति स्मिता दास डे की खंडपीठ ने सात अप्रैल को मामले में सुनवाई छोड़ दी थी। इसके पीछे न्यायमूर्ति सेन द्वारा निजी कारणों का हवाला दिया गया।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined