हालात

महाराष्ट्र चुनाव के लिए प्रचार खत्म, सभी 288 सीट पर 20 नवंबर को वोटिंग, 4140 उम्मीदवार मैदान में

एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार, आदित्य ठाकरे, नाना पटोले, अमित ठाकरे, नवाब मलिक, जीशान सिद्दीकी और नाना पटोले जैसे बड़े चेहरे अपने-अपने दलों से मैदान में हैं। आज प्रचार के आखिरी दिन सभी दलों और उम्मीदवारों ने अपनी ताकत झोंक दी।

महाराष्ट्र चुनाव के लिए प्रचार खत्म, सभी 288 सीट पर 20 नवंबर को वोटिंग, 4140 उम्मीदवार मैदान में
महाराष्ट्र चुनाव के लिए प्रचार खत्म, सभी 288 सीट पर 20 नवंबर को वोटिंग, 4140 उम्मीदवार मैदान में फोटोः सोशल मीडिया

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को प्रचार का आज आख़िरी दिन था। आज शाम पांच बजे पूरे राज्य  में चुनावी शोर थम गया। राज्य की सभी 288 सीटों पर 20 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 तक मतदान होगा। कुछ संवेदनशील सीटों पर शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे। इस बार राज्य चुनाव में कुल 4140 उम्मीदवार मैदान में हैं। चुनाव में बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी की महायुति और कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार की महाविकास अघाडी के बीच सीधा मुकाबला है।

Published: undefined

आज प्रचार के आखिरी दिन सभी दलों और उम्मीदवारों ने अपनी ताकत झोंक दी। नेता से लेकर अभिनेता तक ने उम्मीदवारों के लिए जमकर चुनाव प्रचार किया। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे हों या राज ठाकरे, कई बड़े नेताओं ने रोड शो कर शक्ति प्रदर्शन किया। नवाब मलिक और उनकी बेटी सना मलिक ने अणुशक्ति नगर और शिवाजी नगर मानखुर्द विधानसभा में रोड शो किया। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी मुंबई के आधार दर्जन विधानसभा क्षेत्रों को कवर करते हुए रोड शो किया।

Published: undefined

कलीना विधानसभा में बीजेपी के चुनाव चिन्ह कमल पर आरपीआई उम्मीदवार अमरजीत सिंह के लिए सीएम शिंदे के बेटे और सांसद श्रीकान्त शिंदे ने बाइक रैली निकाली। मुंबई के सायन कोलीवाडा इलाके से बीजेपी उम्मीदवार तमिल सेलवन ने पूरी ताक़त झोंक दी। दो बार के विधायक तमिल सेल्वन जीत की हैट्रिक लगाना चाहते हैं। महाराष्ट्र के इकलौते तमिल विधायक तमिल सेल्वन ने रोड शो कर शक्ति प्रदर्शन किया। उनके प्रचार में दक्षिण फ़िल्मों के सुपर स्टार शरथ कुमार पहुंचे।

Published: undefined

वहीं, भोजपुरी फ़िल्मों के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन मुंबई की कांदीवली सीट से उम्मीदवार अतुल भातखलकर के लिए ऑटो रिक्शा में चुनाव प्रचार किया। बड़ी संख्या में ऑटो चालकों के साथ ऑटो में बैठकर दिनेश लाल यादव निरहुआ और बीजेपी उम्मीदवार अतुल भातखलकर ने उत्तर भारतीयों के बीच प्रचार किया। 

Published: undefined

राज्य में एक चरण में हो रहे चुनाव में बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी की महायुति और कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार की महाविकास अघाडी के बीच सीधा मुकाबला है। सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, डिप्टी सीएम अजित पवार, आदित्य ठाकरे, नाना पटोले, अमित ठाकरे, नवाब मलिक, जीशान सिद्दीकी और नाना पटोले जैसे बड़े चेहरे अपने-अपने दलों से मैदान में हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined