हालात

यूपी में SIR के काम में लापरवाही बरतने पर 21 BLO के खिलाफ मुकदमा, लापरवाही से काम में रुकावट पैदा करने का आरोप

मुकदमे में आरोप है कि बीएलओ अपने निर्धारित क्षेत्रों में गिनती के फॉर्म बांटने और इकट्ठा करने जैसे जरूरी काम करने में नाकाम रहे। उनकी लापरवाही की वजह से एसआईआर के काम में रुकावट पैदा हुई। पांडेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

यूपी में SIR के काम में लापरवाही बरतने पर 21 BLO के खिलाफ मुकदमा दर्ज
यूपी में SIR के काम में लापरवाही बरतने पर 21 BLO के खिलाफ मुकदमा दर्ज फोटोः सोशल मीडिया

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) से जुड़े कार्यों में लापरवाही बरतने के आरोप में 21 बूथ स्तरीय अधिकारियों (बीएलओ) के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रवींद्र कुमार मंदर के निर्देश पर उप तहसीलदार आलोक कुमार यादव ने सिहानी गेट थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी।

Published: undefined

सहायक पुलिस आयुक्त उपासना पांडेय ने मुकदमा दर्ज होने की पुष्टि करते हुए बताया कि यह प्राथमिकी लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं में दर्ज की गयी है। उन्होंने बताया कि दर्ज मुकदमे में आरोप लगाया गया है कि एसआईआर के काम के लिए अलग-अलग सरकारी विभागों के कर्मचारियों को बीएलओ बनाया गया था।

Published: undefined

मुकदमे में आरोप है कि बीएलओ अपने निर्धारित क्षेत्रों में गिनती के फॉर्म बांटने और इकट्ठा करने जैसे जरूरी काम करने में नाकाम रहे। उनकी लापरवाही की वजह से एसआईआर के काम में रुकावट पैदा हुई। पांडेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Published: undefined

इससे दो दिन पहले नोएडा में एसआईआर में लापरवाही बरतने के आरोप में कई बीएलओ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। वहीं, बहराइच और गोंडा में बीएलओ के खिलाफ मुकदमे दर्ज हुए हैं। कई जिलों में तो कई बीएलओ का वेतन रोकने तक का आदेश जारी कर दिया गया है। वहीं, यह भी चर्चा है कि कई जिलों में अधिकारियों की तरफ़ से बीएलओ को सीधे कानूनी कार्रवाई की धमकियां दी जा रही हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined