हालात

देश में फिर डराने लगे हैं कोरोना संक्रमण के मामले, लगातार दूसरे दिन 18 हजार से ज्यादा नए केस, 38 लोगों की मौत

देश में पिछले 24 घंटे में 18,815 नए संक्रमण के मामले सामने आए, 15,899 रिकवरी हुई। इसी दौरान 38 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही देस में सक्रिय मामले बढ़कर 1,22,335 हो गए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

देश में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर डराने लगाने हैं। लगातार दूसरे दिने देश में कोरोना के 18 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 18,815 नए संक्रमण के मामले सामने आए, 15,899 रिकवरी हुई। इसी दौरान 38 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही देस में सक्रिय मामले बढ़कर 1,22,335 हो गए हैं।

Published: 08 Jul 2022, 10:29 AM IST

महाराष्ट्र में बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। राज्य में पिछले 24 घंटों में 2678 नए मामले सामने आये और 8 मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक, नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 79,95,729 हो गया है, जबकि इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1,47,964 हो गयी है। इसी अवधि में 3238 मरीज स्वस्थ हुए हैं और इसके साथ ही कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 78,28,352 हो गई है। राज्य में अभी 19,413 सक्रिय मामले हैं और इसके मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

Published: 08 Jul 2022, 10:29 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 08 Jul 2022, 10:29 AM IST