हालात

लालू यादव से जुड़े ठिकानों पर CBI के छापे, RJD बोली, नीतीश-तेजस्वी के बीच बढ़ी नजदीकी से बौखलाई बीजेपी

आरोप है कि जब लालू यादव 2004 से 2009 के बीच रेलमंत्री थे। तब नौकरी के बदले लोगों से जमीनें ली गई थीं। इसी मामले में सीबीआई ने मामला दर्ज किया है और लालू से जुड़े 17 ठिकानों पर छापेमारी की है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

सीबीआई ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव से जुड़े 17 ठिकानों पर छापेमारी की है। खबरों के मुताबिक, सीबीआई लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती के पटना, गोपालगंज और दिल्ली स्थित ठिकानों पर यह छापेमारी कर रही है। भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में सीबीआई ने यह कार्रवाई की है। पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी देवी के आवास पर भी छापेमारी चल रही है। आवास के अंदर सीबीआई के अफसर कार्रवाई कर रहे हैं। यह छापेमारी सुबह की जा रही है।

यह मामला भर्ती घोटाले से जुड़ा है। आरोप है कि नौकरी लगवाने के बदले जमीन और प्लॉट लिए गए थे। सीबीआई ने इसी मामले में जांच के बाद लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा यादव समेत कुछ उम्मीदवारों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोप है कि इन्हें प्लॉट या प्रॉपर्टी के बदले जॉब दी गई थी।

Published: 20 May 2022, 10:03 AM IST

जब लालू यादव 2004 से 2009 के बीच रेलमंत्री थे। तब नौकरी के बदले लोगों से जमीनें ली गई थीं। इसी मामले में सीबीआई ने मामला दर्ज किया है और लालू से जुड़े 17 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

छापेमारी को लेकर आरजेडी की ओर से प्रतिक्रिया आई है। आरजेडी विधायक मुकेश रोशन ने कहा कि जिस तरीके से नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच इफ्तार पार्टी के बाद दूरियां कम हुई हैं और दोनों नेता साथ नजर आते हैं इससे बीजेपी बेहद परेशान है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के इशारे पर ही सीबीआई की छापेमारी चल रही है।

Published: 20 May 2022, 10:03 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 20 May 2022, 10:03 AM IST

  • नेपाल-फ्रांस के बाद ब्रिटेन में भी बवाल! लंदन में हिंसक प्रदर्शन, टॉमी रॉबिन्सन की रैली में पुलिस-प्रदर्शनकारी भिड़े

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राजस्थान के दौसा में सरकारी स्कूल में खाना खाने के बाद 50 छात्र बीमार, अस्पताल में कराए गए भर्ती

  • ,
  • नेपाल में अंतरिम सरकार बनने के बाद सुधरे हालात, बॉर्डर खुला, वाहनों की आवाजाही शुरू, जानें सीमा पर अब कैसे हैं हालात?

  • ,
  • विष्णु नागर का व्यंग्यः देश‌ में आज ऊटपटांगवाद का दौर, हमेशा के लिए इतिहास में दर्ज रहेगा मोदी जी का नाम!

  • ,
  • भाषा पर इस सरकार की 'भाषा' स्पष्ट नहीं, नाकामी छिपाने के लिए पैदा करती है विवाद