पंजाब के खनौरी और शंभू बॉर्डर पर काफी लंबे समय से चल रहे किसान आंदोलन के लिए आज निर्णायक दिन है। केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच बुधवार को चंडीगढ़ में तीसरे दौर की वार्ता हो रही है। इस बीच किसान नेता भूपेंद्र सिंह ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि हमें उम्मीद है कि केंद्र सरकार कुछ न कुछ हल निकालेगी।
Published: undefined
आईएएनएस से बात करते हुए किसान नेता ने चंडीगढ़ में हो रही बैठक को लेकर कहा कि किसान संगठनों की केंद्र सरकार से तीसरे दौर की वार्ता चल रही है। हमें उम्मीद है कि केंद्र सरकार कुछ न कुछ हल जरूर निकालेगी। यदि आज हल नहीं निकला, तो हमारा आंदोलन और आगे बढ़ेगा। हमारे दोनों किसान संगठन यही चाहते हैं कि एमएसपी गारंटी कानून लागू हो।
उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में सरकार बाजार में से केवल 6 प्रतिशत ही खरीद रही है। हमारे दोनों संगठन मांग कर रहे हैं कि जितनी भी फसल हो, वो 100 प्रतिशत सरकारी रेट पर, जो निश्चित कानून बने, एमएसपी के गारंटी कानून पर खरीदी जानी चाहिए।
Published: undefined
आज की बैठक में डल्लेवाल के शामिल होने पर किसान नेता भूपेंद्र सिंह ने कहा कि वो बैठक में शामिल होने के लिए गए हैं। दोनों फोरम से 14-14 लोग बैठक में शामिल होने के लिए गए हैं। अगर आज भी किसानों की मांग नहीं मान ली जाती, तो आने वाले समय में किसान खनोरी बॉर्डर पर पंचायत के जरिए बड़ा फैसला लेंगे। हमारा आंदोलन इसी तरह चलेगा और बड़े ऐलान किए जाएंगे। 22 मार्च को हमारी गंगानगर में बड़ी कॉन्फ्रेंस है। इसके बाद हरियाणा में हमारी कॉन्फ्रेंस होनी वाली है।
Published: undefined
किसानों की मांगों को लेकर केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच बैठक जारी है। इस बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी और पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा शामिल हैं। बैठक चंडीगढ़ सेक्टर-26 के महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट में हो रही है। बैठक में दोनों किसान संगठनों के 28 सदस्य शामिल हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined