आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना लोकसभा क्षेत्र के सांसद चंद्रशेखर बुधवार को एक मामले में कोर्ट में पेशी के लिए सहारनपुर पहुंचे। उन्होंने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर जाति और धर्म के नाम पर नफरत फैलाने का आरोप लगाया। साथ ही अलीगढ़ में मॉब लिंचिंग के शिकार हुए पीड़ितों को मुआवजा देने की मांग उठाई।
Published: undefined
सहारनपुर पहुंचे नगीना सांसद चंद्रशेखर ने अलीगढ़ मॉब लिंचिंग पर यूपी सरकार को घेरते हुए कहा, "भीड़ जो किसी भी जाति या धर्म की हो, उन्हें मारपीट की छूट नहीं दी जा सकती। अब मामला पूरी तरह साफ हो गया है कि वहां पर जो मांस पकड़ा गया है, वह प्रतिबंधित नहीं था। अधिकारियों से इस विषय पर कार्रवाई की बात की है। वे गरीब लोग हैं, अगर महीनों तक अस्पताल में रहेंगे, तो उनके बच्चों का क्या होगा?
Published: undefined
चंद्रशेखर ने कहा कि मेरी सरकार से अपील है कि वे आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करें और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा प्रदान करें। यह सिर्फ सरकार की फेल कानून व्यवस्था के कारण हुआ है, अगर प्रदेश की कानून व्यवस्था अच्छी होती और ऐसे कार्यों को बढ़ावा नहीं दिया गया होता, तो यह घटना नहीं होती।"
Published: undefined
उन्होंने आगे कहा, "अगर इसे दूसरी तरह से सोचा जाए कि मार खाने वालों की तरफ से भी कई लोग होते, तो कितना बड़ा विवाद बनता। ऐसे में प्रदेश को हिंसा की आग में झोंकना अच्छी बात नहीं है। हम इन चीजों के खिलाफ हैं और पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं। सरकार से अपील है कि इस मामले में उचित मुआवजा दें।"
Published: undefined
चंद्रशेखर ने आगे कहा, "पिछले तीन दिन में 14 से अधिक लोगों की जान गई। तीन सगे बाप-बेटों की हत्या कर दी गई। उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था दम तोड़ चुकी है और सरकार गहरी नींद में सोई है, उसे फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि मरने वाले गरीब, मजदूर, किसान और कमजोर वर्ग के लोग हैं। कई जगह अधिकारी भी लापरवाही बरतते हुए देखे जा रहे हैं। मैं उनसे कहूंगा कि उनकी जिम्मेदारी प्रदेश के लॉ एंड ऑर्डर को मजबूत रखने की है, इस जिम्मेदारी को निभाएं।"
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined