हालात

Chhath Puja: छठ पूजा के दौरान भूलकर भी न करें ये काम, वरना व्रत का फल रहेगा अधूरा!

छठ पूजा में व्रती को सूर्यदेव और छठी मैया की आराधना करते समय नियमों और सावधानियों का पालन करना चाहिए, ताकि व्रत पवित्र और सफल हो।

फोटो: PTI
फोटो: PTI 

कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि से छठ महापर्व का आरंभ होता है। यह पर्व सूर्यदेव और छठी मैया की पूजा का प्रतीक है और चार दिनों तक चलता है। छठ पूजा में शुद्धता, संयम और भक्ति को सबसे अधिक महत्व दिया जाता है। व्रती महिलाएं पूरे नियम और अनुशासन के साथ इस व्रत को निभाती हैं। मान्यता है कि व्रत के दौरान किसी भी नियम का उल्लंघन करने से पूजा का फल अधूरा रह जाता है।

Published: undefined

व्रत का पालन और निर्जला उपवास

छठ व्रती सूर्यदेव को अर्घ्य देने से पहले किसी भी प्रकार का भोजन या जल ग्रहण नहीं करते। यह व्रत निर्जला रखा जाता है और भूमि पर ही विश्राम करना शुभ माना जाता है। हालांकि नहाय-खाय वाले दिन पानी पीना और भोजन करना अनुमति है। खरना से लेकर सूर्य अर्घ्य तक, विशेषकर विवाहित महिलाएं पूरे 36 घंटे निर्जला उपवास रखती हैं।

Published: undefined

मिट्टी के बर्तन और पारंपरिक पूजा

छठ पूजा में मिट्टी के बर्तन और चूल्हे का विशेष महत्व है। पूजा के दौरान स्टील, तांबा, प्लास्टिक या चांदी के बर्तनों का प्रयोग नहीं किया जाता। मिट्टी के बर्तन और चूल्हे को पवित्रता और प्राकृतिक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है। प्रसाद तैयार करते समय उसे किसी भी प्रकार से खाना या चखना वर्जित है। प्रसाद हमेशा निर्मल, सात्विक और शुद्ध भाव से बनाना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: Chhath Puja: जानें वे 7 फल जो छठी मइया को हैं सबसे प्रिय, इनके बिना अधूरी मानी जाती है पूजा!

Published: undefined

सफाई और शुद्धता

छठ पूजा में शुद्धता का विशेष महत्व है। व्रती स्वयं को शुद्ध रखें और पूजा स्थल को नियमित रूप से साफ रखें। किसी भी पूजा सामग्री को छूने से पहले हाथ धोना आवश्यक है। व्रत केवल शरीर की नहीं, बल्कि मानसिक पवित्रता का भी प्रतीक है।

Published: undefined

सात्विक आहार और अनुशासन

पूरे व्रत के दौरान सात्विक भोजन का पालन करना जरूरी है। लहसुन, प्याज, मांसाहार, अंडा और शराब जैसी तामसिक वस्तुओं से दूर रहना चाहिए। प्रसाद तैयार करने का स्थान साफ और अन्य भोजन से अलग होना चाहिए।

Published: undefined

सूर्य अर्घ्य का महत्व

सूर्य अर्घ्य छठ पूजा का सबसे महत्वपूर्ण क्षण है। अर्घ्य देते समय सूर्योदय और सूर्यास्त के सटीक समय का पालन करना चाहिए। मन में केवल श्रद्धा और कृतज्ञता के भाव होने चाहिए।

इसे भी पढ़ें: Chhath Puja: छठी मइया कौन हैं, क्यों दिया जाता है सूर्यदेव को अर्घ्य? जानें छठ का इतिहास, महत्व-पौराणिक कथाएं

Published: undefined

मानसिक स्थिरता और सकारात्मक ऊर्जा

छठ व्रत के दौरान व्रती को शांत चित्त रहना चाहिए। क्रोध, कटु वचन या अपशब्द का प्रयोग नहीं करना चाहिए। सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखना छठ मैया की कृपा पाने का मार्ग है।

Published: undefined

छठ पूजा का सार

छठ पूजा केवल व्रत नहीं, बल्कि जीवन को अनुशासन, संयम और श्रद्धा से जोड़ने की परंपरा है। शुद्धता और नियमों का पालन करके व्रती न केवल छठ मैया का आशीर्वाद पाते हैं, बल्कि अपने परिवार में सुख-शांति और समृद्धि भी लाते हैं। यह पर्व स्वास्थ्य, संतान सुख और धन-धान्य की प्राप्ति का प्रतीक है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined