हालात

बजट में पेश टैक्स व्यवस्था पर चिदंबरम ने फिर खड़े किए सवाल, कहा- समाचार पत्रों में छपे विश्लेषणों से खुल रहा रहस्य

पी चिदंबरम ने कहा कि कि मुझे खेद है कि ओटीआर और एनटीआर के इस हो-हल्ला में एक विकासशील देश में व्यक्तिगत बचत के महत्व को भुला दिया गया है।

फाइल फोटोः @INCIndia
फाइल फोटोः @INCIndia 

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने एक बार फिर केंद्रीय बजट में पेश नई कर व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि नई कर व्यवस्था का रहस्य प्रमुख समाचार पत्रों में छपे विश्लेषणों और लोखों से खुल रहा है, सभी के सामने आ रहा है।

Published: undefined

चिदंबरम ने कहा कि अधिकांश लोगों के लिए राज्य द्वारा प्रदत्त सुरक्षा तंत्र के अभाव में व्यक्तिगत बचत ही एकमात्र सामाजिक सुरक्षा है। उन्होंने कहा कि मुझे खेद है कि ओटीआर और एनटीआर के इस हो-हल्ला में एक विकासशील देश में व्यक्तिगत बचत के महत्व को भुला दिया गया है।

Published: undefined

इससे पहले बुधवार को बजट पेश होने के बाद चिदंबरम प्रेस से मुखातिब हुए थे। इस दौरान उन्होंने नई कर व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े किए थे। उन्होंने कहा था कि फायदा सिर्फ नई कर व्य़वस्था चुनने वालों को मिलेगा, लेकिन यह नहीं बताया गया है कि पुरानी कर व्यवस्था अपनाने वालों के साथ क्या होगा। उन्होंने कहा कि नई कर व्यवस्था को डिफॉल्ट बनाना आम लोगों के साथ अन्याय है, क्योंकि इससे साधारण टैक्सपेयर उन अल्प सामाजिक सुरक्षा से वंचित कर देगा जो उसे पुरानी कर व्यवस्था के तहत मिल सकती है।

Published: undefined

बजट पर सवाल खड़े करते हुए चिदंबरम ने कहा कि कोई भी इनडायरेक्ट टैक्स कम नहीं किया गया है। खासतौर से बेहद अतार्किक जीएसटी दरों में कोई कटौती नहीं की गई है। पेट्रोल, डीजल, सीमेंट, उर्वरक आदि की कीमतों में कोई कमी नहीं हुई है।

इसे भी पढ़ें: बजट में गरीबों का जिक्र नहीं, अमीर-गरीब की खाई भरने के उपाय नहीं, आम लोगों की उम्मीदों के साथ विश्वासघात: चिदंबरम

इसे भी पढ़ें: नई कर व्यवस्था से हैं परेशान, यहां दूर होगी टैक्स स्लैब को लेकर सारी कन्फ्यूजन!

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined