हालात

चीन ने अरुणाचल प्रदेश पर फिर ठोका दावा, भारत ने बेतुका और हास्यास्पद बताकर खारिज किया

इस महीने चौथी बार चीन ने अरुणाचल प्रदेश पर अपना दावा जताया है। चीन लंबे समय से लद्दाख की तरह ही अरुणाचल प्रदेश पर भी अपना दावा करता रहा है। भारत में बीजेपी की मोदी सरकार आने के बाद से इन दोनों क्षेत्रों में चीन की ओर से अतिक्रमण की घटनाएं भी बढ़ी हैं।

चीन ने अरुणाचल प्रदेश पर फिर ठोका दावा, भारत ने हास्यास्पद बताकर खारिज किया
चीन ने अरुणाचल प्रदेश पर फिर ठोका दावा, भारत ने हास्यास्पद बताकर खारिज किया फोटोः सोशल मीडिया

चीन ने सोमवार को एक बार फिर दावा किया कि अरुणाचल प्रदेश उसका हिस्सा है। सोमवार को चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर की हालिया टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अरुणाचल प्रदेश पर चीन के दावे को दोहराया। हालांकि, भारत ने बीजिंग के दावे को ‘‘बेतुका’’ और ‘‘हास्यास्पद’’ बताकर खारिज कर दिया है।

Published: undefined

जयशंकर ने सिंगापुर राष्ट्रीय विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित दक्षिण एशियाई अध्ययन संस्थान (आईएसएएस) में एक व्याख्यान देने के बाद अरुणाचल मुद्दे से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘यह कोई नया मुद्दा नहीं है। मेरा मतलब है कि चीन ने दावा किया है और उसे ही आगे बढ़ाया है। ये दावे शुरू में भी बेतुके थे और आज भी ये बेतुके ही हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हम इस पर बेहद स्पष्ट रहे हैं और हमारा एकसमान रुख रहा है।’’

Published: undefined

जयशंकर की टिप्पणियों पर सरकारी मीडिया के एक सवाल का जवाब देते हुए लिन ने कहा कि भारत और चीन के बीच सीमा मुद्दे पर कभी सहमति नहीं बनी है। लिन ने दावा किया कि जंगनान (अरुणाचल प्रदेश के लिए चीन का आधिकारिक नाम) भारत द्वारा ‘‘अवैध रूप से कब्जा’’ करने से पहले चीन का हिस्सा था। उन्होंने कहा कि चीन का हमेशा से इस क्षेत्र पर ‘‘प्रभावी प्रशासन’’ रहा है।

Published: undefined

चीनी प्रवक्ता ने दावा किया कि भारत ने 1987 में, अवैध रूप से कब्जे वाले क्षेत्र पर ‘‘तथाकथित अरुणाचल प्रदेश’’ का निर्माण किया। इस महीने यह चौथी बार है जब चीन ने अरुणाचल प्रदेश पर अपना दावा जताया है। चीन लंबे समय से लद्दाख की तरह ही अरुणाचल प्रदेश पर भी अपना दावा करता रहा है। भारत में बीजेपी की मोदी सरकार आने के बाद से इन दोनों क्षेत्रों में चीन की ओर से अतिक्रमण की घटनाएं भी बढ़ी हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: वैष्णो देवी में इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास भूस्खलन, कई लोगों के घायल होने की आशंका, बचाव अभियान जारी

  • ,
  • जम्मू-कश्मीर में बारिश से तबाही! वैष्णो देवी में इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास भूस्खलन, कई लोगों के घायल होने की आशंका

  • ,
  • बांग्लादेश: फरवरी में चुनाव बाद निर्वाचित सरकार को सत्ता सौंप देंगे यूनुस, चौतरफा दबाव के बीच किया ऐलान

  • ,
  • 'इंडिया अलायंस' के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी बोले- मैंने नेताजी और लोहिया से बहुत कुछ सीखा है

  • ,
  • गरमा-गरम चाय-पकौड़ों पर दिलचस्प चर्चा, राहुल बोले- निजी हमले करना RSS की शैली, तेजस्वी ने कहा- BJP-EC मिले हुए हैं